Breaking
22 Nov 2024, Fri

झारखंड में BJP प्रत्याशी के वाहन से 30 लाख रुपये जब्त, आरोप-प्रत्यारोप जारी

BJP MLA JITENDRA VERMA OBJECTIONABLE STATEMENT VIRAL VIDEO 1 021019

पटना

केंद्र और झारखंड में भाजपा की भले सरकार हो लेकिन सच्चाई यही है कि चुनाव आते ही पैसे के खेल में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पीछे नहीं रहना चाहते। ऐसी ही एक घटना में भाजपा के गढ़वा से प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी की गाड़ी से 30 लाख रुपये जब्त किया गया है।

दरअसल ये पैसा जिस वाहन से बरामद हुआ वो भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्र तिवारी के चुनाव प्रचार के लिए अधिकृत है। गाड़ी से भाजपा प्रत्याशी के प्रचार सामग्री भी बरामद हुई। जो तीन लोग इस वाहन में सवार थे, फ़िलहाल पुलिस उनके साथ पूछताछ कर रही है। ये वाहन पलामू के मिमी नगर से कड़वा की ओर जा रहा था।

फ़िलहाल राज्य में यह ऐसी पहली घटना है जब किसी प्रत्याशी के वाहन से इतनी अधिक राशि ज़ब्त हुई है। उधर, इस घटना ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। भाजपा के प्रचार वाहन से नगद बरामदगी की ख़बर मिलते ही एक पार्टी के स्थानीय प्रत्याशी ने चैनपुर थाना पहुंचकर आरोप लगाया कि भाजपा इन रुपयों से वोट खरीदने का काम कर रही है, वहीं BJP का कहना है कि ये उनके विरोधियों की साज़िश है।

मालूम हो कि  झारखंड में पहले चरण का मतदान 30 नवंबर, दूसरे चरण का मतदान 7 दिसंबर, तीसरे चरण का मतदान 12 दिसंबर, चौथे चरण का मतदान 16 दिसंबर और पांचवें चरण का मतदान 20 दिसंबर को होगा। चुनावों के नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे।

By #AARECH