आज रविवार को मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मुबारक मौके पर टीम लखनऊ ब्लड डोनेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में खासकर युवाओं में रक्तदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया। रक्तदान कर युवा काफी खुश दिख रहे थे। इस शिविर में कई युवा ऐसे थे जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया। जिसकी चमक उनके चेहरों पर साफ दिखाई दे रही थी।
इस शिविर में मुख्य अतिथि अवध भारतीय जनता पार्टी की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व अध्यक्ष एमपावर उत्तर प्रदेश डॉ श्वेता सिंह, शराबबंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तजा अली, उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के अब्दुल वाहिद, वरिष्ठ पत्रकार जुबेर अहमद, उम्मीद संस्था से बलवीर सिंह मान, समाजसेवी राजेंद्र सिंह रावत, पत्रकार आरिफ मुकीम, रहबर मदरसा हाफिज सलमान व डॉक्टर अशफाक अहमद खान उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने संबोधन में कहा कि रक्तदान जीवनदान है। रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास तब होता है, जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उन्होंने कहा कि आज हम सभी शिक्षित और सभ्य समाज के नागरिक हैं, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं। उन्होंने सभी लोगों से आह्वान किया है कि रक्तदान के लिए आगे आएं।
शिविर में मदरसा जामिया इस्लामिया मिस्बाह उलूम के 70 बच्चों ने और सुनीता बाजपेई, अविनाश सिंह, मोनू गुप्ता, राजेंद्र सिंह रावत व हरीश सिंह और स्थानीय लोगों ने रक्तदान किया। क्योंकि आज के समय में डेंगू का कहर पूरे लखनऊ शहर में फैल चुका है इसलिए इस शिविर का आयोजन किया गया ताकि लोगों को रक्त मिलता रहे और लोगों की जिंदगी बचाई जा सके। शिविर के आयोजित करने का मकसद यह रहा कि किसी भी मरीज के तीमारदारों को रक्त के लिए भटकना ना पड़े।