Breaking
23 Nov 2024, Sat

हिंदू नेता साध्वी प्राची ने अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले पर कहा कि फैसला हमारे पक्ष में आएगा। उन्होंने यह भी कहा कि फैसला आने के बाद पूर्ण रूप से शांति रहेगी, क्योंकि हिंदू-मुस्लिम सब न्यायालय के फैसले का सम्मान करेंगे।

सहारनपुर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि बाबर एक लुटेरा था, उसका जन्म न तो भारत में हुआ न ही वह भारत में मरा। वह एक बलात्कारी था, फिर बाबरी मस्जिद कैसे उसकी थी। लोग उसके नाम पर क्यों लड़ाई लड़ रहे हैं जिस प्रकार कश्मीर, तीन तलाक पर साहसिक फैसला लिया गया है उसी प्रकार से अयोध्या पर फैसला आएगा। अयोध्या प्रकरण में फैसला आने के मामले पर शासन-प्रशासन की तैयारी को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार की अपनी व्यवस्था है। उसे कानून व्यवस्था बनानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं, उनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे। भारत में 70 वर्षों से बाबरी-रामजन्म भूमि को लेकर केस चल रहा है, अब उस पर निर्णय आने वाला है। कोर्ट का फैसला हिंदुओं के पक्ष में आएगा और देश में शांति भाईचारे का माहौल बनेगा। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू-मुस्लिम दोनों को कोर्ट के फैसले का मन से सम्मान करना चाहिए। साध्वी प्राची रामपुर मनिहारान में एक शादी समारोह में शामिल होने आईं थी।

By #AARECH