Breaking
22 Nov 2024, Fri

हमीरपुर के सदर विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी के युवराज सिंह ने 17 हजार से अधिक मतों से सपा को करारी शिकस्त दी है। बसपा के नौशाद अली तीसरे और कांग्रेस पहले की तरह फिर से चौथे नंबर पर रही। कुल 34 चरणों की मतगणना हुई जिसमें बीजेपी ने शुरू से ही बढ़त बनाए रखी। बीजेपी के युवराज सिंह को कुल 74168 वोट मिले। वहीं सपा के मनोज कुमार प्रजापति को 56397 वोट मिले।  हमीरपुर के सदर विधानसभा के उपचुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच हुई। सुबह 7.50 पर जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक पहुंचे और मतगणना स्थल का जायजा लिया।

पहले राउंड में कुल 61,66 मतों की गिनती पूरी हुई। इसमें बीजेपी प्रत्याशी युवराज सिंह 347 वोट से आगे रहे। दूसरे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी 903 मतों से सपा के प्रत्याशी से आगे रहे। कांग्रेस तीसरे नंबर पर पहुंच गई। दूसरे राउंड में 10617 मतों की गिनती पूरी हो गई। तीसरे राउंड में 15,886 मतों की गिनती पूरी हो गई।

इसमें बीजेपी के युवराज 1020 वोटों से आगे रहे। छठे चरण में बीजेपी 1761 वोट से आगे रही। जिसमें बीजेपी को 10378 और सपा को 8617 कुल वोट मिले। सातवें चरण में बीजेपी को 12236 और सपा को 10174 कुल वोट मिले। आठवें चरण में बीजेपी को 14331 और सपा को 11885 कुल वोट मिले।

दसवें चरण में बीजेपी को 17344 और सपा को 14067 कुल वोट मिले। 11वें चरण में बीजेपी को 19221 और सपा को 15288 कुल वाेट मिले। 12वें चरण में बीजेपी को 24993 और सपा को 17938 कुल वोट मिले। 14वें चरण के बाद बीजेपी को 8295 वोटों से आगे, सपा दूसरे नंबर पर रही। बीजेपी को 27746 और सपा को 19451 वोट मिले।

19वें चरण में बीजेपी को 38996 वोट मिले। सपा को 30571 वोट मिले। बीजेपी 8425 वोट से आगे रही। 20वें चरण में बीजेपी को 41039 वोट और सपा को 32556 वोट मिले।

22वें चरण में बीजेपी को 45123 और सपा को 36113 कुल वोट मिले। 25वें चरण में बीजेपी को 51495 और सपा को 41055 कुल वोट मिले।

By #AARECH