Breaking
23 Dec 2024, Mon

लखनऊ, यूपी

प्रतापगढ़ ज़िले के गौरा डाड की रहने वाली अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज व दिल्ली यूनिवर्सिटी की गोल्ड मेडलिस्ट वर्तिका सिंह पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में हैं। उत्तर प्रदेश के लखनऊ प्रेस क्लब में वर्तिका सिंह का पत्रकारों से अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है।

मंगलवार को लखनऊ प्रेस क्लब में पत्रकारों से एक वार्ता के दौरान पूछे गए सवाल पर वर्तिका सिंह ने उग्र रूप धारण कर लिया और प्रेस क्लब में उपस्थित पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार किया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देशद्रोही बताया। इस बात को लेकर पत्रकार और वर्तिका सिंह में काफी बहस हुई।

इससे पहले अयोध्या मे इकबाल अंसारी के घर पहुंचकर उनको जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।  कुछ दिन पूर्व वर्तिका सिंह ने बाबरी मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी के घर पहुंचकर हाथापाई की थी। पुलिस ने वर्तिका सिंह को कस्टडी में लेकर लखनऊ भेजा था। इकबाल अंसारी ने कहा, ‘‘वर्तिका सिंह ने खुद का परिचय अंतरराष्ट्रीय शूटर के तौर पर दिया। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं विवाद में से अपना दावा वापस ले लूं और ऐसा नहीं करने पर उसने धमकी दी कि वह मुझे गोली मार देगी।’

अंसारी ने बताया, ‘‘इसके बाद उन्होंने मुझ पर हमला किया, लेकिन मेरे सुरक्षा कर्मी ने मुझे बचा लिया।’’ उन्होंने कहा कि उन्हें हमले में चोट नहीं आई है। उधर, फैजाबाद के एसपी विजय पाल सिंह ने कहा, ‘‘हमने उन्हें हिरासत में ले लिया है।’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको बता दूंगा।’’

इससे पहले भी वर्तिका सिंह के इस तरह के विवाद के कई मामले सामने आए हैं। 31 मई को अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज़ वर्तिका सिंह किसी काम से लखनऊ आयी थी। उनका आरोप है कि पीजीआई थाना क्षेत्र में डॉ पीयूष ने शराब के नशे में उनके वाहन को टक्कर मार दी और विरोध करने पर गाली-गलौज व अभद्रता की। इस मामले में खिलाड़ी ने पुलिस और मेडिकल करने आए पीजीआई के डॉक्टरों की भूमिका पर भी सवाल उठाया है।

उनका आरोप है कि पुलिस और डॉक्टर कार्रवाई करने के बजाए समझौते के लिए दबाव बनाते रहे। वर्तिका सिंह ने प्रधानमंत्री से निवेदन किया है कि कुछ देर मिलने का समय दें ताकि अपनी बात रख सकें। उन्होंने कहा कि यदि मिलने का समय नहीं दिया जाता है तो वह धरना-प्रदर्शन और आमरण अनशन करेंगी।

ट्वीट में उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री महोदय, मुझे बाध्य होकर आप को ये पत्र लिखना पड़ क्योंकि उपरोक्त घटना सिर्फ मेरी नहीं अपितु भारत की प्रत्येक महिलाओं एवं लड़कियों के न्याय की लड़ाई है। इसमें उन्होंने पीएमओ और पीएम नरेंद्र मोदी को टैग किया है।

आखिर ऐसी क्या खास वजह है कि अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह हर जगह उग्र रूप धारण कर लेती हैं. जब उनको उग्र रूप धारण करना ही था तो यूपी प्रेस क्लब लखनऊ में कान्फ्रेंस करने की क्या जरूरत थी।

By #AARECH