आतंकवाद के एमपी कनेक्शन को लेकर मध्य प्रदेश का सियासी माहौल गरमाया हुआ है। कांग्रेस उन चेहरों को बेनकाब करने की रणनीति बना रही है जिनका टेरर के साथ-साथ बीजेपी या उसके समर्थक संगठनों के साथ कनेक्शन रहा है। पार्टी नेता दिग्विजय सिंह ने सीधे-सीधे शिवराज सिंह चौहान को निशाने पर लिया है औऱ उनसे पूछा है कि बताओ शिवराज देशद्रोही कौन है।
देशद्रोही कौन?
सतना में टेरर फंडिंग रैकेट का खुलासा होने के बाद कांग्रेस इसमें फंसे ऐसे चेहरों की कुंडली निकालने में जुट गई है जिनका किसी भी रूप में बीजेपी या उसके समर्थक संगठनों के साथ जुड़ाव रहा है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने टेरर फंडिंग केस में फंसे आरोपियों की जमानत को लेकर सीधे बीजेपी नेताओं ख़ासतौर से शिवराज सिंह चौहान की देशभक्ति पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है ISI पाकिस्तान के लिए ख़ुफ़िया गिरी करते हुए भाजपा के नेताओं को NSA में गिरफ़्तार कर सख़्त सज़ा मिलनी चाहिए। वो आगे लिखते हैं कि धिक्कार है शिवराज तुम्हें।तुम्हारे चेले पाकिस्तान ISI के एजेंट निकले। जिन्हें तुमने ज़मानत पर छुड़वाने में मदद की। अब बताओ कि देशद्रोही कौन है ?
टेरर का सतना कनेक्शन
भोपाल एटीएस ने सतना में टेरर फंडिंग रैकेट का खुलासा करते हुए शातिर आरोपी बलराम सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। बलराम सिंह इससे पहले 2017 में भी टेरर कनेक्शन में गिरफ्तार हो चुका था लेकिन बाद में उसे कोर्ट से जमानत मिल गई थी। कांग्रेस का आरोप है कि बलराम का कनेक्शन बजरंग दल से रहा है। यही वजह है कि उसके खिलाफ तब की सरकार ने सख्ती नहीं बरती।
बीजेपी नेताओं पर उंगली
सतना से पहले पुलिस भोपाल में भी एक ऐसे ही रैकेट का खुलासा कर चुकी है जो समानांतर टेलिफोन एक्सचेंज चलाकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को जानकारी मुहैया कराता था। इस रैकेट में बीजेपी युवा मोर्चा का नेता ध्रुव सक्सेना शामिल पाया गया था। कांग्रेस अब ऐसे ही चेहरों की कुंडली दोबारा निकालकर कर बीजेपी को घेरने की तैयारी में है। ऐसे में बड़ा सवाल ये कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सियासत कहीं रोड़ा तो नहीं बन जाएगी।