Breaking
16 Mar 2025, Sun

समाजवादी पार्टी की जिला इकाई ने तीस सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर धरना दिया और प्रदेश के राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। सभा को सम्बोधित करते हुए सपा नेताओं ने कहा कि ईवीएम मशीन पर मतदाताओं को भरोसा नहीं है, मतदाताओं को बिना उलझन के सुविधाजनक मतदान की दृष्टि से एवं निष्पक्ष चुनाव बैलेट पेपर से कराने की व्यवस्था हो। जन विश्वास की बहाली के लिए बैलेट से चुनाव आवश्यक है।

उन्होने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है, चारों ओर जंगलराज व्याप्त है। फर्जी इनकाउण्टर हो रहे हैं। लोकतंत्र पर भीड़ तंत्र भारी है। महिलाओं के साथ बलात्कार, बच्चियों के साथ दुष्कर्म और हत्या तथा अपहरण की घटनाएं बढ़ रही है। बिजली की दरों में भारी वृद्धि से आम जनता की कमर टूट गयी है। किसानों का कर्ज माफ नहीं है, किसान आत्महत्या कर रहे है।

समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मो. आज़म खान ने कहा कि अल्पसंख्यकों पर फर्जी मुकदमें लगाये जा रहे हैं। उनका फर्जी इनकाउण्टर भी हो रहा है। सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हो रहा है, विशेष वर्गों में हत्या की घटनाएं बढ़ी है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित है जिससे किसानों की सिचाई नहीं हो पा रही है। प्रदेश में विकास कार्य ठप है।

सभा को पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय, पूर्व मंत्री व विधायक शैलेन्द्र यादव ललई, पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री व विधायक जगदीश सोनकर, जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, पूर्व विधायक राज नारायण बिन्द आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर नन्दलाल, शिवसंत यादव, मक्खन यादव, विजय बहादुर यादव, जिला कोषाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष डा. सरफराज खान, दशरथ यादव, सुभाष यादव, गुड्डू यादव, सिराज प्रधान, राजेश यादव, श्याम बहादुर पाल, डॉ. सरफराज खान, रजनीश मिश्रा, विनोद शर्मा आदि मौजूद रहे।

By #AARECH