आजमगढ़ की खराब विद्युत व्यवस्था और अधिकारियों की उदासीनता को ले कर गोपालपुर से विधायक नफीस अहमद और अतरौलिया से विधायक संग्राम सिंह यादव ने आज ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से मुलाक़ात की। दोनों विधायको ने ऊर्जा मंत्री को बताया कि आजमगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में 400 से अधिक ट्रांसफार्मर जल गए हैं ।
जनता लगातार हेल्पलाइन 1912 पर शिकायत दर्ज कर रही है पर कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही है। अधिकारियों द्वारा व्यवस्था में सुधार का कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा है।
बुधवार को विधानसभा सत्र के बाद जनपद के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नफीस अहमद और अतरौलिया विधायक डा0 संग्राम यादव ने ऊर्जा मंत्री श्री कांत शर्मा से कहा कि लगभग 400 ट्रांसफार्मर जले हुए हैं और यह स्थिति हर क्षेत्र में है, परन्तु विभाग द्वारा कुछ भी नहीं किया जा रहा है। समस्याएं सुनने के बाद ऊर्जा मंत्री श्री कांत शर्मा ने पूर्वांचल के एमडी को तत्काल फोन कर विधायक की सभी शिकायतों का 24 घण्टे में निस्तारण करने का निर्देश दिया।