Breaking
22 Dec 2024, Sun

लखनऊ, यूपी

ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम के तत्वाधान में आज बलरामपुर अस्पताल में नदवा कॉलेज के लगभग 75 छात्रों ने रक्तदान किया। संस्था के संयोजक मौलाना इस्तीफाउल हसन एवं मोहम्मद सफीक चौधरी ने बताया कि पढ़ाई के साथ साथ हम अपने छात्रों को सामाजिक दायित्व निभाने की तालीम देते हैं। रक्तदान सबसे बड़ा दान है समय पर मरीज को रक्त देकर कई बार मरीज की जान बच जाती है। हम इंसानियत की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

NEARLY 75 STUDENTS OF NADWA COLLEGE DONATED BLOOD 2 190719

बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ राजीव लोचन एवं ब्लड बैंक के अरविंद प्रसाद और ब्लड बैंक के स्टोर इंचार्ज आर के विमल ने बताया कि आमतौर पर मरीज को उसके परिजन रक्त देते हैं जिससे मरीज की जरूरत पूरी हो जाती है पर कई बार ऐसा भी होता है कि मरीज के तीमारदार रक्त का इंतजाम नहीं कर पाते हैं या अस्मिक दुर्घटना के समय मरीज को तत्काल रक्त की जरूरत होती है तो हम रक्त के लिए इंतजार नहीं बैठते हैं बल्कि इस तरह की संस्थाओं की मदद से एकत्र हुए रक्त को देकर मरीज की जान बचाते हैं।

ऑल इंडिया पयाम इंसानियत का यह कार्य मानवता की सेवा में सहायक है। संस्था ने अस्पताल के स्टाफ को सम्मानित भी किया इस कार्यक्रम में के जी एम यू के पीडिया एवं डिपार्टमेंट के प्रोफेसर राजीव चक्र ऑल इंडिया पयमें इंसानियत फोरम के रियाज, मोहम्मद इशाक उपस्तिस्थ रहे।

By #AARECH