Breaking
3 Dec 2024, Tue

मुख्तार अंसारी के बरी होने पर हिंदुओं ने की पूजा, बांटा प्रसाद

SWEET DISTRIBUTE AND PUJA PERFORM AFTER AQUIT ANSARI BROTHER 2 040719

गाज़ीपुर, यूपी

गांज़ीपुर से सांसद अफज़ाल अंसारी, मऊ से बीएसपी के विधायक मुख्तार अंसारी समेत 7 लोगों के विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में बरी होने पर गाज़ीपुर, मऊ, जौनपुर, आज़मगढ़ समेत कई ज़िलों में जमकर खुशी मनाई गई। विधायक मुख्तार अंसारी के समर्थकों ने जहां मिठाई बांटकर खुशी मनाई वहीं गाज़ीपुर में मंदिरों में पूजी की गई और प्रसाद बांटे गए।

कल मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी, सांसद अफजाल अंसारी, राकेश पाण्डेय, मंसूर अंसारी, मुन्ना बजरंगी समेत 7 लोगों को सीबीआई कोर्ट ने विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में बरी कर दिया। मालूम हो कि 14 साल बाद इस मामले में फैसला आया है।

आज गुरुवार उनके गृह जनपद गाज़ीपुर के यूसुफपुर मोहम्मदाबाद के शुमेश्वर महादेव मंदिर स्थान महदेवा, हनुमान मंदिर शहनिन्दा में सभासद राकेश यादव और पप्पू यादव ने अपने साथियो के साथ इन मन्दिरों में जाकर पूजा अर्चना की तथा प्रसाद बाँटकर खुशी का इज़हार किया। इसके साथ ही ज़मानियाँ के दरौली के हनुमान मंदिर मे जाकर पुजारी विजेंद्र पांडेय के हाथों हवन यज्ञ किया गया। इस न्याय की जीत के लिये बजरंग बली सहित सभी देवी देवताओं की वन्दना की गयी।

SWEET DISTRIBUTE AND PUJA PERFORM AFTER AQUIT ANSARI BROTHER 1 040719

पूजा के बाद अनिल यादव ने कहा की ये असत्य पर सत्य की जीत है। पिछले 14 सालों से बेकसूर अंसारी परिवार को एक साजिश के तहत फंसाकर जेल मे बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि हमें अपने न्याय पालिका और भगवान पर पूरा भरोसा था कि गरीबों के मसीहा को न्याय मिलेगा। हम सबने भगवान जी से मन्नत माँगी थी जो आज पूरी हुई है। इसलिए हम सभी भगवान बजरंग बली सहित सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद लेने आये हैं।

अनल यादव ने कहा कि हम सब प्रार्थना करते है कि बाकी मुकदमों मे भी बरी होकर मुख्तार अंसारी जल्द ही हम लोगो के बीच मे आयें। इस मौके पर राकेश यादव, पप्पू यादव, बृजेश यादव, दीना यादव, सौरभ यादव आदि ने मिठाई खिलाकर खुशी का इज़हार किया।