Breaking
22 Nov 2024, Fri

लोकसभा चुनावों में मिले प्रचंड बहुमत के बाद BJP नेताओं की गुंडागर्दी किस कदर बढ़ी है, इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते दो दिनों में बीजेपी नेताओं द्वारा अधिकारियों को पीटने और धमकाने के तीन मामले सामने आ चुके हैं।

ताज़ा मामला मध्य प्रदेश से ही सामने आया है। सूबे के दमोह ज़िले में BJP युवा मोर्चा के ज़िला उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय की तर्ज़ पर दमोह नगर पालिका के लेखाधिकारी अनिल गुप्ता को क्रिकेट का बैट दिखाकर धमकी दी।

गुरुवार को विवेक अग्रवाल नगर पालिका पहुंचे और उन्होंने लेखाधिकारी के कक्ष में जाकर उन्हें क्रिकेट का बैट दिखाते हुए धमकी दी कि यदि ठीक से काम नहीं किया तो उन्हें मजबूर होकर विधायक आकाश की तरह इस बैट का उपयोग करना होगा। विवेक अग्रवाल ने अपनी दबंगई का बखान करते हुए ख़ुद ये बात बताई है।

सोशल मीडिया पर विवेक की एक फोटो भी सामने आई है। जिसमें वह दमोह नगर पालिका के दफ्तर में एक अधिकारी के चेंबर में बल्ला लिए कुर्सी पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। फोटो के साथ लिखा गया है कि पहले आवेदन, फिर निवेदन और उसके बाद दे-दनादन। इस पोस्ट के बाद भी विवेक के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

बीजेपी नेताओं द्वारा अधिकारियों से गुंडागर्दी का ये दो दिन के भीतर तीसरा मामला है, जो एक ही सूबे से सामने आया है।इससे पहले बुधवार को इंदौर-3 से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बल्ले से नगर निगम अधिकारियों की पिटाई कर दी थी। वहीं शक्रवार को सतना से बीजेपी के नगर पंचायत अध्यक्ष राम सुशील पटेल ने जिले में पदस्थ CMO पर जानलेवा हमला किया।

बीजेपी नेताओं की इस गुंडागर्दी पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता क़ारी सुहैब ने तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने ट्विटर के ज़रिए कहा, “बीजेपी में एक और बल्लामार: बीजेपी के बल्लामार विधायक के आउट होने के बाद अब बीजेपी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल बैट लेकर अफसर को मारने निकले हैं”।

उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, “BJP के संस्कार, अब सामने आ रहे हैं, सत्ता का नशा उतरा है, हैंगओवर से बौखला रहे हैं। जागो देशवासियों जागो”।

 

By #AARECH