आज़मगढ़, यूपी
झारखंड में तबरेज अंसारी की सॉब लिंचिंग के बाद पूरा देश गुस्से में हैं। देश के कई शहरों में इस घटना के विरोध में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। मॉब लिंचिंग के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में हर धर्म के लोग शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज उलेमा कौंसिल ने प्रदेश के अलग-अलग ज़िलों में प्रदर्शन किया।
राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के तत्वधान शनिवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न ज़िला मुख्यालयों पर झारखंड में तबरेज़ अंसारी की मॉब लिंचिंग मे हुई हत्या के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया गया। इसके बाद ज़िलाधिकारी द्वारा देश के प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।
आजमगढ़ ज़िला मुख्यालय पर ज़िला अध्यक्ष हाजी शकील अहमद की अध्यक्षता में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारी तबरेज़ अंसारी को न्याय दो, दोषियों के खिलाफ कारवाई करो के नारे लगा रहे थे। प्रदर्शनकारी परिवार को मुआवज़ा व सरकारी नौकरी देने, और मॉब लिंचिंग जैसे अपराध को रोकने के लिये कड़े कानून लाने, हत्यारों को फांसी देने की मांग की। प्रदर्शनकारी नारा लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर उलेमा कौंसिल के यूथ प्रदेश अध्यक्ष नूरुलहुदा, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद आमिर, अबसार, शहबाज़ रशादी, मास्टर तारिक, हाफिज़ फैसल, सैफुल्लाह, मुगनी आदि विधान सभा अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद थे।
इसके साथ ही राष्ट्रीय ओलमा कौंन्सिल के तत्वाधान में आज दिनांक 29 जून को बिहार व उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़, जौनपुर, कानपुर, अलीगढ़, कुशीनगर, चंदौली, बहराईच, गोरखपुर, देवरिया, बाराबंकी, फैज़ाबाद, हमीरपुर, जालौन, मुज़फ्फरनगर सहित प्रदेश के कई जिलों में देश मे बढ़ती मॉब लिंचिंग व तबरेज अंसारी की भीड़ द्वारा हत्या को लेकर आज ज़िला मुख्यालय पर जोर दार विरोध प्रदर्शन करके जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ये जानकारी उलेमा कौंसिल ने एक प्रेस रिलीज में दी।