Breaking
22 Dec 2024, Sun

आज़मगढ़, यूपी

ज़िले के फूलपुर बाज़ार में गुरुवार को सरेआम बाइक सवार बदमाशों ने दुकान में घुसकर कपड़ा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने दुकान में घुसते ही 38 वर्षीय व्यवसायी के सीने में ताबड़तोड़ तीन गोलियां दाग दी। इसके बाद हमलावर असलहा लहराते हुए भाग निकले। लहूलुहान होकर गिरे व्यवसायी को उठा कर कस्बे के प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया, जहां पहुंचते ही डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जाता है कि फूलपुर कस्बे के शनिचर बाज़ार निवासी प्रदीप बर्नवाल पुत्र सुभाषचंद्र बर्नवाल का बाज़ार में ही निजी मकान है। मकान के नीचे ही प्रदीप बर्नवाल ने रेडिमेड कपड़े की दुकान खोल रखी थी। गुरुवार की शाम लगभग पौने छह बजे प्रदीप बर्नवाल दुकान के अंदर बैठे थे। इस बीच बाइक सवार तीन बदमाश आए। एक बदमाश दुकान से लगभग 10 मीटर की दूरी पर बाइक के पास खड़ा था। जबकि दो बदमाश दुकान के अंदर घुस गए और ताबड़तोड़ कपड़ा व्यवसायी के सीने में तीन गोली दाग दी।

अचानक हुए हमले में लहूलुहान होकर व्यवसायी के गिरते ही बदमाश असलहा लहराते हुए मिर्चामंडी की ओर भाग निकले। अन्य व्यवसायियों ने अचेतावस्था में उठाकर कपड़ा व्यवसायी को लेकर कस्बे के एक निजी ट्रामा सेंटर पर ले गए, जहां पहुंचते ही डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

पूरे इलाके में फैली सनसनी
हत्या की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बाज़ार में दुकाने बंद हो गई। मृतक व्यासायी के घर के बाहर लोगों का हुजूम इकठ्ठा हो गया। बाज़ार में रोड पर जाम लग गया। इस बीच पूर्व सांसद रमाकांत यादव भी मय लाव लश्कर के साथ व्यासायी के घर पहुंचे। उन्होंने परिवार को हर संभव मदद का वायदा किया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की।

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ कर शव को कब्जे में ले लिया। देर शाम तक पुलिस घटना को लेकर जांच पड़ताल में ही उलझी रही। वहीं पुलिस के कई आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इस बीच बढ़ती भीड़ को देखते हुए आसपास के थानों की पुलिस मौके पर बुलायी गई। पुलिस अधिकारी सीसीटीवी फुटेज की मदद से हत्यारों को तलाश करने में जुटे रहे।

कानून व्यवस्था पर सवाल
इस बीच स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रदेश की राजधानी में एक तरफ सीएम योगी पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था को दुरुस्थ करने का दावा करते हैं तो दूसरी तरफ सरेआम व्यापारियों की हत्या हो रही है। स्थानीय व्यपारियों के संगठन ने कल दुकान बंद करने का निर्णय लिया है। व्यापारी नेताओं के मुताबिक कानून व्यवस्था के नाम पर प्रदेश की सत्ता में आई बीजेपी में भी कानून व्यवस्था चरमरा गई है और प्रदेश में कोई सुरक्षित नहीं है।