Breaking
22 Dec 2024, Sun

गाज़ीपुर, यूपी

गाज़ीपुर लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा एसपी-बीएसपी गठबंधन के प्रत्याशी अफजाल अंसारी से 1,11,075 वोटों से हार गये हैं। पिछले दिनों हुए विवाद को देखते हुए मतणना स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। एसपी-बीएसपी गठबंधन ने बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी पिछले दिनों ईवीएम में हेराफेरी का आरोप लगाकर धरने पर बैठ गए थे। गाज़ीपुर सीट पर इस बार 58.10 प्रतिशत मतदान हुआ है जो वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के 54.94 फीसदी से करीब 4 प्रतिशत ज्यादा है।

AFZAAL ANSARI DEFEATED MANOJ SINHA BY 111075 VOTES 2 230519

पूर्वांचल की महत्वपूर्ण लोकसभा सीट गाज़ीपुर पर पिछले तीन दशक के चुनाव में कोई भी सांसद लगातार दूसरी बार जीत नहीं पाया है। इस बार केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के सामने इस परिपाटी को तोड़ने की बड़ी चुनौती थी। लेकिन वह इस चुनौती में कामयाब नहीं हो सके। इस सीट पर आखिरी बार कांग्रेस नेता जैनुल बशर लगातार दो बार 1980 और 1984 के चुनाव में जीते। फिर 1989 के चुनाव के बाद से कोई भी उम्मीदवार किसी न किसी कारण के चलते अपनी जीत का सिलसिला कायम नहीं रख पाया।

By #AARECH