सिद्धार्थनगर, यूपी
ईवीएम को लेकर ज़िले की नवीन गल्ला मंडी पर भारी बवाल की खबर है। सपा-बसपा कार्यकर्ताओं ने नवीन मंडी स्थल पर ईवीएम को लेकर बवाल किया है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बिना सूचना दिए ज़िला प्रशासन ईवीएम को स्ट्रांग रूम से बाहर निकाल रहा था। जैसे ही इसकी खबर सपा बीएसपी और आरएलडी कार्यकर्ताओं और नेताओं को हुई वहां भारी बवाल मच गया।
बीएसपी जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि बगेर बताए ईवीएम को निकालने का सूचना मिली। इसके बाद बसपा-सपा के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। आरोप है कि बिना नंबर की गाड़ी से ईवीएम को ले जाया जा रहा था। यहां मौजूद पार्टी के लोगो ने बताया कि जबरन ईवीएम को ले जाया जा रहा था।
सिद्धार्थनगर में चुनाव के बाद मुख्यालय स्थित नवीन गल्ला मण्डी में ईवीएम को रखा गया था। यहां बाकी लोकसभा के साथ 23 मई को गिनती होनी थी। दूसरी तरफ प्रशासन ने इसे अनयूज्ड ईवीएम मशीन बताया है। पर सवाल ये उठता है कि बिना नंबर की गाड़ी से बगैर बताए आकिर क्यों ईवीएम को ले जाया जा रहा था।