मोहम्मद शारिक खान
जौनपुर, यूपी
लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व पर हर मतदाता अपना वोट डाल कर अपना हक अदा करता है। मतदान ही वो प्रक्रिया है जो हमें देश की सरकार चुनने का अधिकार देती है। भले ही स बार चुनाव में गर्मी ने अपना रोद्र रूप दिखाना शुरु कर दिया हो लेकिन अब तक के चुनाव में मतदाताओं ने अपने अधिकार बखूबी इस्तेमाल किया है। जौनपुर लोकसभा क्षेत्र का छठे चरण में 12 मई को चुनाव होना है। यहां हमारे संवाददाता मोहम्मद शारिक खान ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से मतदान और उसकी उपयोगिता को लेकर बात की। आइए देखते हैं कि किसने क्या क्या कहा-
राजदेव यादव, अध्यक्ष- शाहगंज अधिवक्ता समिति
राजदेव यादव क्या कहना है मतदान अवश्य करें सही व्यक्ति सही पार्टी को चुने देश हित और राष्ट्र हित कि जो रक्षा कर सकें अमूल्य मत देकर उसे जीत दिलाएं।
सैय्यद हसनैन क़मर दीपू, ब्यूरो चीफ- सहारा न्यूज़ नेटवर्क जौनपुर
12 मई राष्ट्र निर्माण हेतु आप सभी से निवेदन है कि मतदान ज़रूर करे। जौनपुर जनपद वासियों से ख़ास अपील है कि सारे काम छोड़ कर सबसे पहले आप वोट दे आप का एक वोट बहुत कीमती है इस लिये एक अच्छी सरकार के साथ साथ अच्छा सांसद चुनने के लिए मतदान ज़रूर करे।
डॉ एस एल गुप्ता, पीडियाट्रीशियन, शाहगंज
सारा काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करें। मतदान एक ऐसा पर्व है जो 5 साल में देश की दिशा और दशा तय करता है मतदान अवश्य करें।
डॉक्टर नैयर आलम, चाइल्ड स्पेशलिस्ट, शाहगंज
मतदान एक ऐसी ताकत है देश को एक नई ताकत मिलती है ज्यादा से ज्यादा तर लोग मतदान को करें मतदान बहुत जरूरी है हां करो रमजान के महीनों में मुसलमान भाइयों और बहनों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ चढ़कर सुबह में ही मतदान अपना पूर्ण करें काम करने में किसी तरह की कोताही न बरतें मतदान एक ऐसी ताकत है जो लोकतंत्र में हमको दी है देश को एक नया प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदान का आवश्यक उपयोग करें
डॉ जेपी दुबे, हड्डी रोग विशेषज्ञ, शाहगंज
मतदान अवश्य करें उसके लिए समय निकालें सबसे जरूरी यह है जिसको आप अपना मत दे रहे हैं वह आपके क्षेत्र की समस्याओं पर खरा उतरे। मतदान ही सबसे बड़ी देश सेवा है। मत का प्रयोग अपने आप में गर्व की बात हो। आपके मन की पूर्ति के लिए मतदान अवश्य जरूरी है जिसको आप चाहते हैं उसको अपना मत जरूर दें।
राजकुमार सिंह, ब्यूरो- आज तक न्यूज़ चैनल जौनपुर
मतदान राष्ट्रीय पर्व है। मत आपका अधिकार है
पहले मतदान फिर जलपान। जाति धर्म से उपर उठकर राष्ट्र हित में 12 मई को मतदान अवश्य करें
गुलाम साबिर, संस्थापक अध्यक्ष जेसीआई शाहगंज संस्कार/जोन डायरेक्टर जेसीआई इंडिया जोन 3
लोकतंत्र में हम अपनी बात संसद तक अपने द्वारा चुने गये सांसद के जरिये पहुँचाते हैं सांसद साफ़ सुथरा हो, इस बात को सोचकर हमें अपने मत का प्रयोग जरूर करना चाहिये।
शाहिद नईम, प्रिंसिपल- सर सैयद अहमद इंटर कॉलेज शाहगंज जौनपुर
मतदान अवश्य करें। मतदान के लिए अपने घरों से लेकर मोहल्लों में, दोस्तों यारों में ज्यादा से ज्यादा लोगों से कहिए कि समय निकालकर मतदान जरूर करें। ज्यादा से ज्यादा वोट पोल करके आप अपने चहेते नेता को संसद में भेज सकते हैं। अच्छे लोगों को चुनेंगे तो वह संसद भवन में जाकर आपके क्षेत्र का प्रतिनिधित्व अच्छे और उज्जवल तरीके से करेंगे। देश को एक नई ताकत प्रदान करें। अपने अधिकारों को समझें, मतदान अवश्य करें।
एखलाक खान, तहसील प्रतिनिधि- अमर उजाला, शाहगंज-जौनपुर
लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी दर्ज कराने और देश का जिम्मेदार नागरिक होने का सबूत पेश करने के लिए मतदान अवश्य करें। अपने मताधिकार का पालन करके एक अच्छी सरकार का चयन करें। जो देश की दशा और दिशा को सही मार्ग पर लेकर चल सके। संविधान में दिये गये मतदान के अधिकार से कदापि वंचित न हों। अपने मत का प्रयोग बिना किसी प्रलोभन के बिना किसी के डर के करें। जाति-धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर एक अच्छे प्रत्याशी का चयन करें। याद रखें आपका एक वोट आपकी और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य की दिशा और दशा तय करेगा। इसलिए कन्यादान की तरह मतदान की अहमियत को समझें।
राजेश गौतम, सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता
मतदान ज़रूरी है क्योकि मतदात संवैधानिक अधिकार है। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए मतदान ज़रूरी है। संविधान के द्वारा दिए गए अधिकारों में सबसे महात्वपूर्ण अधिकार मतदान का है। सामाजिक समरसता और अभिव्यकित की आज़ादी है मतदान का अधिकार। वयस्क होने की पहचान है मतदान। मेरा वोट मेरी सरकार है मतदान।
विक्रम सिंह, एडवोकेट व राजनीतिक कार्यकर्ता, शाहंगज
मतदान अवश्य करें। मतदान के लिए समय निकालें। जिसको आप अच्छा समझे अपने मत का प्रयोग करें। अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, आवाम से लेकर मोहल्ले वालों के बीच जाकर कोशिश करें कि मतदान ज्यादा से ज्यादा करें। रमजान के महीने में मतदान करना देश सेवा है। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने हम सब को मतदान करने का अधिकार दिया। हम मतदान करके देश की सेवा के लिए समर्पित करें।
रईस अहमद, प्रबंधक- सेंड डेविड स्कूल, शाहगंज
मतदान करना हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि हमारा, हमारे बच्चों का और हमारे देश का भविष्य हम अपने मत से तय करेंगे । और इस से आने वाली सरकार हमारे देश के विकास कर सके और देश को एक नई ऊंचाई पर ले जा सके