Breaking
24 Dec 2024, Tue

महागठबंधन के प्रचार में लगातार मैदान में डटे अबु जैश

ABU JAIS IN AZAMGARH COMPAIGN FOR AKHILESH YADAV 4 080519

आज़मगढ़, यूपी

डॉन अबु सलेम के भाई अबु जैश सपा-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन के प्रचार में लगातार मैदान में डटे हुए हैं। आज़मगढ़ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए वो पार्टी के कई नेताओं के साथ गांवों और कस्बों में प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान वो ग्रामीणों से अखिलेश यादव को रिकार्ड मतों से जीत दिलाने के लिए अपील कर रहे हैं।

ABU JAIS IN AZAMGARH COMPAIGN FOR AKHILESH YADAV 1 080519

अबु जैश ने पीएनएस को बताया कि आज़मगढ़ उनकी जन्मभूमि है। यहां के वो चप्पे-चप्पे से वाकिफ हैं। उन्होंने कहा कि आज़मगढ़ की जनता सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव की कर्ज़दार है जिन्होंने आज़मगढ़ में विकास की नई तारीख लिखी। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष यहां से लाखों वोटों से जीत रहे हैं। हम लोग इस बात की मेहनत कर रहे हैं कि वह यहां से जीत का रिकार्ड बनाएं।

ABU JAIS IN AZAMGARH COMPAIGN FOR AKHILESH YADAV 2 080519

अबु जैश ने बताया कि वो पार्टी के महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबु आसिम आज़मी, पूर्व महासचिव मोहम्मद अरशद खान, हाजी इल्तेफात के साथ गठबंधन के लिए जौनपुर और आज़मगढ़ में प्रचार कर रहे हैं। इनमें कई गांवों जैसे इस्लामपुर, दुल्हनपुरवा, कटरा गांव खास है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी अगर उन्हें कोई ज़िम्मेदारी देती है तो वो उसको बखूदी निभाएंगे।

अबु जैस के साथ डॉ ताजुद्दीन, सभासद वकील अहमद, पूर्व चेयरमैन महमूद, हाजी कमरुल हसन, मोनू यादव, मो फारूख, विजय, शब्बू, निखिल जयसवाल, सैफ खान समेत पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।