Breaking
23 Dec 2024, Mon

आजमगढ़, यूपी

एक ऐसा डॉन जिसके नाम से मुंबई नगरी कांपती थी और मुंबई में होने वाली हर वारदात में उसका नाम सामने आता था। जी हां… हम बात कर रहे हैं डॉन अबु सलेम की। विदेश का प्रत्यार्पण होने के बाद डॉ अबु सलेम तो जेल में बंद है लेकिन उसका भाई आज़मगढ़ और जौनपुर में सपा-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन के लिए प्रचार कर रहा हैं। सबसे चौकाने वाली बात ये है कि आज़मगढ़ से सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं।

पीएनएस की टीम जब क्षेत्र में चुनाव प्रचार कवर कर रही थी तो उसे जानकारी मिली कि डॉन अबु सलेम का भाई अबु जैश फिलहाल इन दो ज़िलों में पूरी तरह से सक्रिय हैं। अबु जैश के करीबियों का कहना है कि उसका डॉ अबु सलेम से कोई ताल्लुक नहीं है। अबु जैश वैसे तो लखनऊ में रहकर अपना कारोबार कर रहे हैं लेकिन राजनीति में गहरी दिलचस्पी के चलते वो गठबंधन के प्रचार के लिए इस समय जौनपुर और आज़मगढ़ में सक्रिय हैं और गठबंधन के लिए प्रचार कर रहे हैं।

ABU JAIS COMPAIGN SP BSP ALLIANCE IN AZAMGARH JAUNPUR 1 040519
गठबंधन का प्रचार करते हुए अबु जैश

किन जगहों पर किया प्रचार
आधा दर्जन लग्ज़री गाड़ियों के काफिले के साथ अबु जैश क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वो आजमगढ़ में सरायमीर, फरिहा, संजरपुर, फूलपुर, अंबारी समेत कई इलाकों का दौरा कर चुके हैं। वहीं जौनपुर के खेतासराय, जैगहां, जमदहां, मानी कलां, गुरैनी, सरायख्वाजा, जौनपुर शहर समेत कई इलाके में जा चुके हैं।

लोगों में हैं क्रेज
अबु जैश काफी समय से सपा की राजनीति में सक्रिय हैं लेकिन अबु सलेम के भाई होने के नाते वो जहां भी जाते हैं उनसे मिलने वालों की भीड़ लग जाती है। आम लोगों का नकों लेकर एक क्रेज बना हुआ है। अबु जैश की आजमगढ़, मऊ, जौनपुर समेत पूर्वांचल के की ज़िलों में काफी लोकप्रियता है।

अबु जैश को है शिकायत
राजनीतिक दलों और नके नेताओं के प्रचार में लगे रहने वाले अबु जैश के साथ काफी लोग प्रचार और प्रसार में क्षेत्र में लग जाते हैं। यह अलग बात है डॉन अबू सलेम का नाम आने से राजनीतिक पार्टियां और उनके नेता अबु जैश से दूरी बना लेते हैं।