वाराणसी, यूपी
वाराणसी में पीएम मोदी के नामांकन से पहले होने वाले रोड शो के लिए करीब एक लाख 40 हजार लीटर पानी सड़कों पर बहा दिया गया। अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक स्थानीय अधिकारियों को ऊपर से आदेश आया था कि पीएम के रोड शो के लिए सड़कों को पानी से अच्छे से साफ किया जाए।
सड़क साफ करने के लिए वाराणसी नगर निगम के 40 पानी के टैंकरों का इस्तेमाल किया गया। खबर के मुताबिक प्रशासन ने करीब 400 मजदूरों को काम पर लगाया था। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि जनता के पानी का इस्तेमाल करके पीएम मोदी के रोड शो के लिए तैयार किया गया।
नगर निगम की रिपोर्ट से पता चलता है कि वाराणसी संसदीय क्षेत्र में केवल 70 फीसदी आबादी तक ही पाइप लाइन पहुंच सकी है बाकी बची 30 फीसदी जनता अब भी पीने के पानी के लिए बोरवेल पर निर्भर है।
वहीं वर्षों से पानी की कमी का शिकार रहे बुंदेलखंड में भी प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के लिए इसी तरह पानी बर्बाद किया गया। यहां दो दिन पहले बुंदेलखंड के बांदा में प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के लिए सड़कों को धोकर साफ किया गया था।
जब पूरा बुंदलेखंड, वहाँ के नर नारी, स्कूलों के बच्चे, फसलें और पशु-पक्षी भयंकर सूखे का आतंक झेल रहे हैं हमारे प्रधान प्रचारमंत्री के स्वागत में पीने का पानी टैंकरों से बाँदा की सड़कों पर उड़ेला जा रहा है। यह चौकीदार हैं या दिल्ली से पधारे कोई शहंशाह? pic.twitter.com/LV4IYuwn2g
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 23, 2019
इसको लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट भी किया था। इस पर कांग्रेस ने ये कहते हुए निशाना साधा कि इसका लक्ष्य जनता से किए गए वादे को पूरा नहीं कर पाने की अपनी नाकामी पर पर्दा डालना है।