17वें लोकसभा चुनाव के लिए सुबह सात बजे से ही 20 राज्यों में मतदान जारी है। बिहार में दोपहर एक बजे तक 33.50 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जबकि उत्तराखंड में 41.27 प्रतिशत वोटिंग हुई है। यूपी में 39 प्रतिशत वोटिंग हुई है। मिजोरम में दोपहर एक बजे तक 43.38 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जबकि तेलंगाना एवं अरुणाचल प्रदेश में क्रमश: 38.8 प्रतिशत एवं 40.95 प्रतिशत वोटिंग हुई है। दोपहर एक बजे तक कुल 40 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई है।
सुबह 11 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग नागालैंड में हुई है। नागालैंड में 41 प्रतिशत वोटिंग हुई है। गौरतलब है कि पहले चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों, उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। जम्मू-कश्मीर एवं पश्चिम बंगाल की दो लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। बड़ी तादाद में युवा, बुजुर्ग और महिलाएं घरों से निकलर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, लक्ष्यद्वीप, अंडमान एंव तेलंगाना सहित ही छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में वोटिंग जारी है।
जम्मू-कश्मीर में एक बजे तक 35.52 प्रतिशत मतदान हुआ है। सिक्किम में 39.08 प्रतिशत और मिजोरम में 46.5 Vमतदान हुआ है।
बिहार में चार सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। औरंगाबाद में 1 बजे तक 34.60 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं, गया में 33 फीसदी एवं नवादा में 37 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जमुई में 29 प्रतिशत वोटिंग हुई है। बिहार में 1 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत 33.50 है।
पहले चरण के लिए सबसे ज्यादा वोटिंग नागालैंड में हुई है। नागालैंड में 11 बजे तक 41 प्रतिशत वोटिंग हुई है। मेघालय में 27 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जबकि हिमाचल प्रदेश में 27.48 प्रतिशत वोटिंग हुई है। तेलंगाना में सुबह 11 बजे तक वोटिंग 22.84 प्रतिशत हुई है। मिजोरम में 29.8 प्रतिशत वोटिंग हुई है। मणिपुर में 35.03 प्रतिशत वोटिंग हुई है। लक्ष्यद्वीप में 23 प्रतिशत वोटिंग हुई है।