नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा संजय सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इमरान खान की टिप्पणी के संदर्भ में मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि क्या पुलवामा की घटना मोदी को चुनाव जीतने के लिए करवाया गया था? इससे पहले पाकिस्तानी पीएम इमरान खान का बयान आया था कि मोदी सरकार की वापसी भारत-पाकिस्तान के रिश्ते के लिए एक बेहतर बात होगी.
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट किया है, “अगर मोदी चुनाव जीत गए तो पाकिस्तान में पटाखे दगेंगे, ईद मनाई जाएगी। क्या इमरान खान ने मोदी को चुनाव जिताने के लिए पुलवामा की घटना कराई? पुलवामा घटना के बाद भी मोदी ने पाकिस्तान डे पर बधाई देकर इमरान से क्या समझौता किया?”
अगर मोदी चुनाव जीत गये तो पाकिस्तान में पटाखे दगेंगे, ईद मनाई जायेगी, क्या इमरान खान ने मोदी को चुनाव जिताने के लिये पुलवामा की घटना कराई? पुलवामा घटना के बाद भी मोदी ने पाकिस्तान डे पर बधाई देकर इमरान से क्या समझौता किया? pic.twitter.com/pg0B0pIVBy
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) April 10, 2019
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के इस ट्वीट को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रिट्वीट करते हुए लिखा है, “इसकी जांच होनी चाहिए कि पाकिस्तान भाजपा को चुनाव जिताने के लिए किस किस तरह से मदद कर रहा है।”
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे। इसकी जिम्मेवारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. उसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध तल्ख हो गए थे. भारत ने पाकिस्तान की धरती पर जवाबी कार्रवाई करने का दावा भी किया था।