Breaking
22 Nov 2024, Fri

लोकतंत्र को बचाने के लिए है इस बार का लोकसभा चुनाव : नदीम जावेद

THIS LOKSABHA ELECTION JUST TO SAVE DEMOCRACY 1 260319

लखनऊ, यूपी:

उप्र कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में आज कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग पूर्वी उप्र के नवनियुक्त चेयरमैन रेहान खालिद के प्रथम आगमन एवं कार्यभार ग्रहण करने के अवसर पर फूल मालाओं और गगनभेदी नारों से ज़ोरदार स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी और भारी संख्या में कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।

ज्ञातव्य है कि रेहान खालिद कांग्रेस पार्टी में काफी समय से सक्रिय हैं उनकी राजनीति की शुरूआत एनएसयूआई से हुई उसके बाद इन्होंने युवा कांग्रेस में संगठन की सेवा की। रेहान खालिद अभी वर्तमान में उप्र कांग्रेस कमेटी में संगठन मंत्री के रूप में पार्टी की सेवा कर रहे थे। रेहान खालिद व्यवसायिक रूप से किसान हैं और देवीपाटन मण्डल में भी काफी सक्रिय व लोकप्रिय हैं और फिलहाल लखनऊमें भी रेहान खालिद काफी सक्रिय हैं।

स्वागत कार्यक्रम में पश्चिमी उप्र के नवनियुक्त चेयरमैन यूसुफ अली भी मौजूद थे कार्यक्रम में उनका भी स्वागत किया गया।

 

स्वागत कार्यक्रम के उपरान्त प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के मीडिया हाल में लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतु आवश्यक बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अ0भा0 कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन नदीम जावेद जी पूर्व विधायक ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से आवाह्न किया कि लोकसभा चुनाव सिर्फ आम चुनाव नहीं है मौजूदा सरकार से देश के संविधान को खतरा है। अपने भारत देश को बचाने के लिए, लोकतन्त्र को बचाने के लिए सभी साथियों को पूरे तन-मन-धन के साथ जुटना होगा और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए पूरी ताकत से जमीनी स्तर पर काम करना होगा।

इस अवसर पर स्वागत से अभिभूत नवनियुक्त चेयरमैन रेहान खालिद ने कहा कि वह अल्पसंख्यक विभाग को पूर्वी उप्र के सभी जनपदों में पूरी मेहनत के साथ न सिर्फ गठित करेंगे बल्कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत संगठन को संगठित करके कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने और विजयी बनाने हेतु अभी से ही जुटेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने जिस विश्वास के साथ उन्हें अल्पसंख्यक विभाग के पूर्वी उप्र के चेयरमैन पद की जिम्मेदारी सौंपी है उसे वह पूरी शिद्दत के साथ निर्वहन करने के लिए संकल्पित हैं।

 

रेहान खालिद ने इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी, कांग्रेस महासचिव एवं पूर्वी उप्र प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा जी, कांग्रेस महासचिव एवं पश्चिमी उप्र प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर जी सांसद, अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन नदीम जावेद जी का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक फजले मसूद, यूनुस सिद्दीकी, डा0 मो0 शहजाद आलम, मकसूद अंसारी, मो0 नासिर, खालिद अहमद, कलाम खां, आशीष मैसी, डा0 खलील, फहीम खां प्रधान, तबरेज फैसल आदि सैंकड़ों कांग्रेसजन मौजूद रहे।

By #AARECH