Breaking
23 Dec 2024, Mon

जितिन प्रसाद के बीजेपी में जाने की खबर से कॉंग्रेस में हड़कंप

jitin prasad escapes from congress 1 220319

लखनऊ:
यूपी से कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। प्रदेश की धौरहरा सीट से चुनाव लडऩे की तय्यरी कर रहे जितिन प्रसाद को पार्टी हाई कमान लखनऊ से टिकट दे रही थी बताया जाता है की प्रियंका गाँधी के इस निर्णय से जितिन प्रसाद नाराज़ चल रहे थे. इसके साथ ही वह प्रदेश में कोई महत्वपूर्ण भूमिका न मिलने और ज्योतियरदित्य सिंधिया को ज्यादा महत्व दिए जाने से भी असंतुष्ट चल रहे हैं। सूत्रो के मुताबिक बीजेपी के टिकट से वे धौहरारा से मैदान में उतार सकते हैं,

फिलहाल जितिन प्रसाद की ज़ोइनिंग क्रिकेटर गौतम गंभीर के साथ ही होनी थी पर किसी कारण ना हो पाई,
बताते चलें की जितिन प्रसाद को मानने की कॉंग्रेस की ओर से भरसक प्रयास व मान मनौवल चल रहा है, खबर यह भी है की कॉंग्रेस कोई बीच का रास्ता अपना सकती है, उम्मीद ये लगाई जा रही है की धौरहारा सीट से कॉंग्रेस और बीजेपी की ओर से हैरान कर देने वाले नाम सामने आ सकते हैं,

जितिन प्रसाद खानदानी कांग्रेसी हैं। उनके पिता मरहूम जितेन्द्र प्रसाद कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और पीवी नरसिम्हा राव के राजनीतिक सलाहकार रहे थे। वह उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष (1995) तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उपाध्यक्ष भी रह चुके थे।

जितिन प्रसाद सबसे पहले 2001 में भारतीय युवा कांग्रेस में सचिव बने थे। उन्होंने 2004 में अपने गृह लोकसभा सीट, शाहजहांपुर से 14वीं लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की। पहली बार जितिन प्रसाद को 2008 में केन्द्रीय राज्य इस्पात मंत्री नियुक्त किया गया। उसके बाद 2009 में वह 15वीं लोकसभा चुनाव लोकसभा धौरहरा से लड़े और जीते भी। वह 2009 से लेकर 2014 तक यूपीए सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में केन्द्रीय राज्यमंत्री रहे। जितिन प्रसाद शाहजहांपुर ,लखीमपुर तथा सीतापुर में काफी लोकप्रिय हैं। वह राहुल गाँधी की युवा ब्रिगेड के नामचीन चेहरे रहे हैं।