खार्तून, सूडान
पिछले कई सालों से हिंसा से जूझ रहे सूडान में एक बार हिंसा भड़क उठी है। इस बार हिंसा सूडान में रोटी की बढ़ी कीमतों को लेकर हो रही है। इस हिंसा में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 300 लोगों के घायल होने की खबर है।
मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन कर रहे लोगों और सूडान की दंगा-रोधी पुलिस के बीच कई जगहों पर ज़ोरदार झड़प होने की खबर है। इन झड़पों में अब तक 19 लोगों की मौ की खबर है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मरने वालों में दो सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं।
सरकारी प्रवक्ता बोशारा जुमा ने टीवी पर बताया कि कई घटनाओं में दो सुरक्षाकर्मियों सहित 19 लोग मारे गए हैं। इन प्रदर्शनों में 300 लोग घायल हुए हैं। कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। सुरक्षा बल प्रदर्शनों को रोकने का प्रयास कर रहे हैं।