हैदराबाद (तेलंगाना) ।
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने गुरुवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव परिणामों में टीआरएस को 88 सीटों पर शानदार जीत मिली थी। चंद्रशेखर राव ने लगातार दूसरी बार देश के 29वें राज्य तेलंगाना के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली।
राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने राजभवन में दोपहर बाद एक बजकर 34 मिनट पर चंद्रशेखर राव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। पूर्व उप-मुख्यमंत्री एवं राज्य विधान परिषद के सदस्य महमूद अली ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
119 सदस्यीय विधानसभा के लिए सात दिसंबर को हुए चुनाव की मतगणना मंगलवार को हुई। इसके बाद सभी सीटों के घोषित परिणामों में तेलंगाना राष्ट्र समिति ने 88 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया है। कांग्रेस को 19, तेलुगु देशम को दो, भारतीय जनता पार्टी को एक, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन को सात, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक को एक और एक सीट निर्दलीय को मिली है।
पार्टी से जुड़े नेताओं के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में चंद्रशेखर राव की सरकार में 18 और मंत्री शामिल हो सकते हैं। इससे पहले केसीआर के नाम से मशहूर के चंद्रशेखर राव को बुधवार को सर्वसम्मति से टीआरएस विधायक दल का नेता चुना गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित विधायक, सांसद, विधान पार्षद, शीर्ष नौकरशाह और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे। पुलिस ने राजभवन के आस-पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।