Breaking
23 Dec 2024, Mon

हैदराबाद, तेलंगाना

तेलंगाना में समय पूर्व विधानसभा चुनाव कराने का मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का दांव सही साबित हुआ है और उनकी पार्टी राज्य में 34 सीटें जीतकर तथा 54 सीटों पर बढ़त के साथ भारी जीत से दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है।

119 सदस्यीय विधानसभा के लिए गत सात दिसंबर को हुए चुनाव की मतगणना के अब तक घोषित 45 परिणामों में से 34 तेलंगाना राष्ट्र समिति के पक्ष में गये हैं और 54 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। इस तरह टीआरएस राज्य में पहले से अधिक सीटों के साथ सत्ता में वापसी कर रही है।

मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने विधानसभा को निर्धारित समय से लगभग आठ महीने पहले भंग कर दिया था और नये चुनाव कराने की सिफारिश की थी। उनका यह दांव काम आया और पार्टी पहले से अधिक सीटों के साथ सत्ता में आ रही है।

जगतियाल सीट से टीआरएस उम्मीदवार एम. संजय कुमार ने कांग्रेस नीत पीपुल्स फ्रंट के मौजूदा विधायक जीवन रेड्डी को 60 हजार से ज्यादा मतों से हरा दिया। प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री तथा टीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव गजवेल सीट से, उनके पुत्र के.टी. रामा राव सिरसिल्ला सीट से तथा मुख्यमंत्री के भतीजे और सरकार में मंत्री रहे टी. हरीश राव सिद्दिपेट सीट से जीत गये हैं।

AIMIM ने जीती अपनी सभी सीट
एआईएमआईएम उम्मीदवार तथा मौजूदा विधायक अकबरुद्दीन ओवेसी चंद्रयानगुट्टा विधानसभा सीट से पाँचवीं बार विजयी हुये हैं। पार्टी ने अब तक 4 सीटों पर जीत हासिल की है और 3 सीटों पर आगे हैं। राज्य की 8 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली एआईएमआईएम को इस चुनाव में 7 सीटें मिलने की उम्मीद है। पिछले चुनाव में एमआईएम को 7 सीटें मिली थी। पार्टी के सदन में नेता अकबरुद्दीन ओवैसी करीब 80 हज़ार वोटों से चुनाव जीत गए हैं।

कांग्रेस गठबंधन को मिली हार
लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शिकस्त देने के लिए महागठबंधन की तैयारी में लगी कांग्रेस और तेलुगू देशम पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी है। इस गठबंधन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भी उनके साथ थी। कांग्रेस को अब तक आठ सीटें मिली है और सिर्फ 10 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे हैं। तेदेपा ने एक सीट जीती है और एक सीट पर आगे चल रही है। एक सीट ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक के खाते में गयी है।

बीजेपी को लगा धक्का
बीजेपी को तेलंगाना में भारी धक्का लगा है। राज्य में सरकार बनाने का दावा करने वाली बीजेपी को अब तक सिर्फ एक सीट मिली है। मालूम हो कि यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ भी प्रचार के लिए हैदराबाद गए थे। राज्य की एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार बढ़त बनाये हुये हैं।