Breaking
23 Nov 2024, Sat

मरकज़ी सीरत कमेटी जौनपुर की मीटिंग में कई अहम फैसले

SEERAT COMMITTEE JAUNPUR MEETING 1 121118

अजवद क़ासमी

जौनपुर, यूपी
शीराज़-ए-हिन्द जौनपुर का तारीख़ी 12 रबीउल अव्वल जुलूस व जलसा यौमुन्नबी (स.अ.व) के सिलसिले में मरकज़ी सीरत कमेटी के बैनर तले रविवार को नवाब साहब के अहाता में शाम 4 बजे एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें समस्त अंजुमन, सजावट कमेटी, फने सिपहगारी के अखाडे के कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपस्थित थे। इस मीटिंग की अध्यक्षता मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष मज़हर आसिफ़ नें किया।

बैठक में पूर्व विधायक हाजी अफ़ज़ाल अहमद ने कहा कि कुछ लोग जो बारह रबीउल अव्वल (यौमुन्नबी) की जगह शब्द बारह वफ़ात का चलन बहुत तेज़ी से आम कर रहे हैं, हम क़तई बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि 19 नवंबर को रात्रि से ही शहर में बड़ी गाड़ियों का आवागमन पुर्ण रूप से बंद करवाने की मांग की जाएगी। मरकज़ी सीरत कमेटी नगर के समस्त बड़े स्कूलों, कॉलेजों से ये अपील करेगी कि वह अपनी बड़ी गाड़ियों को शहर में आने से रोकें ताकि सजावट में किसी तरह की बाधा न आये।

SEERAT COMMITTEE JAUNPUR MEETING 2 121118

मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष मज़हर आसिफ़ ने कहा कि इस बार कोई टिकट वितरण नहीं किया जाएगा। जो अंजुमन पहले आयेगी उसका पहला नंबर होगा। मज़हर ने कहा कि एक दिन समस्त अंजुमन, सजावट कमेटी, अखाड़ा को एकत्रित करके एक नातिया मुशायरा का आयोजन किया जाएगा। इसमें समस्त पदाधिकारियों को फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड के हिसाब से सम्मानित किया जाएगा।

मरकज़ी सीरत कमेटी के कन्वीनर अनवारुल हक़ गुड्डू ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार मग़रिब के नमाज़ के बाद ही तुरन्त सारी अंजुमनें, अखाडे शाही ईदगाह से उठ जायेंगे। अंत में मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष ने सख्ती से कहा कि किसी भी विवादित नारे नहीं लगाये जायेंगे। सिर्फ़ धार्मिक नारों को ही जुलूस में लगाया जायेगा और इस पर कड़ी नज़र रखी जाएगी।

इस अवसर पर अंजुम सिद्दीक़ी, शाहनवाज़ खान, हसीन बबलू, अज़मत खान, दानिश इक़बाल, शोएब खा, शकील मंसूरी, रियाजुद्दीन अल्वी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।