जौनपुर, यूपी
ऐतिहासिक शहर जौनपुर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यहां पर हर विधा के प्रतिभावान युवा मौजूद हैं। दरअसल ये शहर हमेशा शिक्षा और खेलकूद का केंद्र रहा है, इसलिए यहां विधा चाहे वह संगीत का क्षेत्र हो, खेल का हो या फिर राजनीति का… हर तरह की प्रतिभा मिल जाएगी। इन्हीं प्रतिभाओं को निखारने के लिए ऐसे आयोजन की ज़रूरत है। यह बातें समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी मोहम्मद आजम खान एडवोकेट ने कही।
आज़म खान ज़िले गुरैनी चौकियां बाजार में क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि सीएम रहते अखिलेश यादव ने हमेशा से ही खेल एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया है। सपा की सरकार में ही लखनऊ में इकाना स्टेडियम बना। उन्होंने कहा कि सरकार आने पर खेल और खिलाड़ियों को और भी बढ़ावा मिलेगा। योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार विकास के बजाय नाम बदलने की राजनीति कर रही है। जनता ने इस विश्वास के साथ इनको सत्ता में भेजा कि यह विकास करेंगे लेकिन इन लोगों जनता को ठगने का काम किया है।
आज़म खान ने कहा कि आने वाले लौक सभा चुनाव में सपा मज़बूती के साथ लड़ेगी और जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी को चुनाव में जनता करारा जवाब देने को तैयार है। उत्तर प्रदेश की जनता आज भी अखिलेश यादव की नेतृत्व वाली सरकार को याद कर रही है। वह दिन दूर नहीं जब भाजपा के लोगों को देश—प्रदेश की जनता सत्ता से बेदखल कर देगी।
इसके पहले आयोजन समिति के सदस्यों ने ने आज़म खान का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। इसके बाद आज़म खान ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुये उनका उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर गुरैनी के प्रधान रियाजुद्दीन, मो. असलम खान, बाबर, मुन्ना खान, हफीज, सब्बू, जमशेद, मतलूब प्रधान, मतलबू मानी, मोअज्जम खान, गुड्डू यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।