अलीगढ़, यूपी
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में शनिवार को हुए छात्रसंघ चुनाव की मतगणना पूरी हो गई है। शहर के युवा नेता और एएमयू सोशल वर्क विभाग के रिसर्च स्कॉलर सलमान इम्तियाज ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करते हुए इतिहास रच दिया। दरअसल सलमान 44 साल बाद जीतने वाले अध्यक्ष है जिनका अलीगढ़ शहर ने नाता है।
वहीं, सचिव के पद पर हुज़ैफा रशादी ने बड़ी जीत हासिल करके सबको चौका दिया। हुज़ैफा रशादी को कुल 5,730 वोट मिले और उन्होंने अपने विरोधी को 2,818 मतों के भारी अतंर से हराकर जीत का परचम लहराया। उपाध्यक्ष पद पर हमज़ा सुफियान की जीत हासिल हुई है। हमज़ा भी आज़मगढ़ के रहने वाले हैं।
इससे पहले शनिवार को एएमयू छात्र संघ का चुनाव संपन्न हुआ। करीब 19 हजार मतदाताओं में से 65 फीसदी छात्र-छात्राओं ने अपने मत का प्रयोग किया। शाम 7 बजे से मतों की गणना शुरू की गई। अध्यक्ष पद पर आलीगढ़ शहर के ही ऊपरकोर्ट रहने वाले सलमान इम्तियाज़ एवं अमरोहा के मो. गज़नवी के बीच मुख्य मुकाबला हुआ। सलमान शुरू से ही गज़नवी पर बढ़त बनाए हुए थे। देर रात मतगणना स्थल पर भारी संख्या में छात्र मौजूद रहे। शुरूआती रुझान आने के बाद गज़नवी कैंप में सन्नाटा पसर गया। वहीं सलमान इम्तियाज़ के समर्थकों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
नवनिर्वाचित सचिव हुज़ैफा आमिर रशादी राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के अध्यक्ष आमिर रशादी के बेटे हैं। जीत की सूचना मिलने पर सलमान इम्तियाज़, हमज़ा सुफियान और हुज़ैफा आमिर के समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यूनिवर्सिटी सर्किल पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात थी
मालूम हो कि छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर सलमान इम्तियाज़ एवं मो गज़नवी के अलावा मो. अलाउद्दीन, मुबाशिर हुसैन शाह एवं असद मुर्तजा भी किस्मत आज़मा रहे थे। वहीं उपाध्यक्ष पद पर एमए के यासीन गाज़ी, एमएसडब्लू के जैद शेरवानी, एमए के हमज़ा सुफियान व मो. आरिफ खान और एमटेक के सोनवीर सिंह मैदान में थे। सचिव पद पर एमए के हुज़ैफा आमिर, पीएचडी के सलमान अहमद एवं गुफरान अली तथा एमए के मो. सुफियान चुनाव मैदान में थे।
सुबह 4 बजे आया रिजल्ट
एएमयू छात्रसंघ के अध्यक्ष पद पर सलमान इम्तियाज़ को 5,705 वोट मिले। वहीं सचिव पद पर हुज़ैफा आमिर रशादी को 5731 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर हमज़ा सुफियान को 5,577 वोट मिले।
1974 में अलीगढ़ के मुर्शिद खान बने थे अध्यक्ष
साल 1974 में अलीगढ़ के रहने वाले मुर्शिद खान अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए थे। करीब 44 साल बाद सलमान इम्तियाज़ इस पद पर पहुंचे हैं। एएमयू आवासीय यूनिवर्सिटी हैं और इसमें 20,000 से अधिक छात्र-छात्रा छात्रावासों में रहते हैं। आमूमन अध्यक्ष पद पर छात्रावास में रहने वाले बाहर के छात्र ही जीतते आए हैं।