Breaking
23 Dec 2024, Mon

पणजी (गोवा) ।

गोवा विधानसभा में कांग्रेस के दो विधायकों ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत ने दोनों कांग्रेसी विधायकों का इस्तीफे मंजूर कर लिया है। प्रमोद सावंत ने विधानसभा परिसर पोरवोरिम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “मैंने दोनों कांग्रेसी विधायकों दयानंद सोपते और सुभाष शिरोड़कर के फैक्स से भेजे गए इस्तीफे मंजूर कर लिये हैं और इनके इस्तीफे मंजूर करने से पहले मैंने अपने सचिव के सामने विधायकों से इनकी पुष्टि करने को कहा था।”

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, “दोनों विधायकों ने कहा है कि उन्होंने अपनी इच्छा से इस्तीफे दिए हैं और कोई दबाव नहीं था। इस बारे में बातचीत करने के बाद मैंने दोनों के इस्तीफे मंजूर कर लिये हैं और अब विधानसभा में कांग्रेस के 14 विधायक रह गए हैं। भाजपा के 14 विधायकों के अलावा एमजीपी के तीन, गोवा फारवर्ड ब्लाक के तीन, राकांपा का एक और तीन निर्दलीय विधायक हैं।”

विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने कांग्रेसी विधायक दयानंद सोपते मांदरेम विधानसभा सीट और सुभाष शिरोड़कर, शिरोड़ा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। सोपते ने तत्कालीन मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर और शिरोड़कर ने तत्कालीन औद्योगिक विकास मंत्री महादेव नायक को फरवरी 2017 के विधानसभा चुनावों में हराया था।