लखनऊ, यूपी
प्रदेश में जब से बीजेपी की रकार बनी है तब से उत्तर प्रदेश की पुलिस बेलगाम हो गई है। सीएम योगी के प्रदेश के अधिकारियों पर सख्ती से निर्णय लेना होगा। प्रदेश की जनता इसका खामियाजा भुगत रही है। ये बातें समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहीं।
शिवपाल यादव शनिवार को बाराबंकी में अपने सम्मान में आयोजित स्वागत समारोह में शिरकत करने गए थे। लखनऊ से फैजाबाद जाते समय जिले की सीमा पर सफेदाबाद में सैकड़ों समर्थकों ने शिवपाल यादव का फूल-मालाओं से स्वागत किया। उत्साही कार्यकर्ताओं के बीच शिवपाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। सरकार ने इस पर सख्त निर्णय नहीं लिया तो हालात और बदतर हो जाएंगे।
शिवपाल यादव ने कहा कि देश प्रदेश में खुशहाली तभी आएगी जब जनविरोधी सरकारें नेस्तनाबूद होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सेक्युलर मोर्चा की सरकार बनेगी। लोकसभा चुनाव में सेक्यूलर मोर्चा अपने उम्मीदवार उतारेगा।
स्वागत समारोह के मौके पर डॉ. विकास यादव, धर्मेंद्र यादव, गामा यादव, अरविंद विद्रोही, कैलाश आदि मौजूद रहे। इसी तरह दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र में भिटरिया बाइपास पर यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव शिवराम यादव की अगुवाई में मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शिवपाल यादव का स्वागत किया। इस मौके पर अंकित, सत्यकेश, रवि आदि मौजूद रहे।