इस्तांबुल (तुर्की)
सऊदी अरब का वरिष्ठ पत्रकार जमाल खशोगी तुर्की के इस्तांबुल स्थित वाणिज्य दूतावास से लापता बताये जा रहे हैं। सऊदी पत्रकार की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है।
वाशिंग्टन पोस्ट के लिए काम करने वाला पत्रकार जमाल खशोगी अपनी मंगेतर के साथ मंगलवार को दस्तावेज संबंधी काम के लिए तुर्की की राजधानी इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास गये थे। जमाल खाशोगी ने अपनी पत्नी को बाहर छोड़कर वाणिज्य दूतावास में गये। पत्रकार खाशोगी की मंगेतर ने कई घंटे तक वाणिज्य दूतावास के बाहर प्रतीक्षा करने के बाद पुलिस को इस घटना की शिकायत की।
अमेरिकी न्यूज़ चैनलों की खबरों के अनुसार जमाल खाशोगी की निजी वेबसाइट पर कहा गया है कि उनको सऊदी अरब के इस्तांबुल स्थित वाणिज्य दूतावास में गिरफ्तार कर लिया गया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार वह आधिकारिक दस्तावेजों की मांग कर रहे थे।
वर्ष 2016 में पत्रकार खाशोगी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ टिप्पणी करने के बाद उनके लेखन और ट्वीट करने पर रोक लगा दी गयी थी। उस समय सऊदी के शासक अमेरिका के नये राष्ट्रपति के साथ मित्रता को लेकर उत्सुक थे।
तुर्की के राष्ट्रपति के प्रवक्ता इब्राहिम कलिन ने कहा है कि तुर्की पूरी स्थिति पर अपनी नज़र बनाये हुए है। इस संबंध में सऊदी अरब के संबंधित प्रशासन के साथ संपर्क किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई, “इस मुद्दे को आसानी से सुलझा लिया जाएगा।”