संतकबीरनगर, यूपी
खलीलाबाद में हुए तीन नौजवानों की हत्या के बाद एक तरफ जहां पीड़ित परिवार सदमें में है वहीं पुलिस ने इस मामले में काफी कोताही की है। इस हत्याकांड का अभी तक पर्दाफाश न करने वाली पुलिस पर अब सवाल उठने लगे हैं। इसी कड़ी में पीड़ित परिवारो को न्याय दिलाने के लिए पीस पार्टी और निषाद पार्टी ने संघर्ष का ऐलान किया है। पार्टी का कहना है कि अगर जल्द न्याय नहीं मिला तो पीस पार्टी और निषाद पार्टी के गठबंधन के हज़ारों कार्यकर्ता सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। इसकी ज़िम्मेदारी पुलिस-प्रशासन की होगी। ये बातें पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मोहम्मद अय्यूब ने यहां आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में दी।
ये प्रेस कांफ्रेंस संयुक्त रूप से पीस पार्टी और निषाद पार्टी की तरफ से आयोजित की गई थी। प्रेस कांफ्रेंस में डॉ अय्यूब के साथ डॉ संजय निषाद और पार्टी के कई नेता मौजूद थे। मीडिया से बात करते हुए डॉ मोहम्मद अय्यूब ने कहा कि तीन नौजवानों की निर्मम हत्याओं पर पुलिस प्रशासन ने अभी तक किसी को गिरप्तार नहीं किया है। उन्होंने सत्ता पक्ष पर इस मामले को टालने का आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी के इशारे पर इस घटना का आत्महत्या का मोड़ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार पूरी तरह से संवेदनहीनता दिखा रही है। समाज के कमजोर वर्ग के लोगो पर अन्याय हो रहा है और उसे न्याय नही मिल रहा।
डॉ अय्यूब ने कहा कि घटना के 24 घण्टे के बाद से अब तक पुलिस प्रशासन पीड़ित परिवारों को सिर्फ भरोसा दिला रही है। अब अन्याय को बर्दाश्त नही किया जायेगा। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए शासन प्रशासन की नींद को जगाने के लिए आन्दोलन होगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में आम लोग सुरक्षित नही है।
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के राज में भ्रष्टाचार, महंगाई चरम सीमा पर है उन्होंने कहा कि योगी के इशारे पर प्रदेश के समस्त थानों पर एक वर्ग विशेष के लोगो को बैठाया गया है। इससे न्याय मिलने की उम्मीद कम है। उन्होंने कहा कि थानों पर सभी वर्गो के लोगों की तैनाती की जाय।
प्रेस कांफ्रेंस में ज़िलाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, महफूज़ अंसारी, सफीक अहमद समेत दर्जनों नेता और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूगद रहे।