Breaking
11 Jan 2025, Sat

नयी दिल्ली

2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील करने वाले योग गुरु बाबा रामदेव ने गुरुवार को कहा कि देश की जनता गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई से त्रस्त है। सरकार ने विदेशों से कालाधन लाने के लिए कड़े कदम नहीं उठाये गये हैं।

बाबा रामदेव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी से त्रस्त है। महंगाई का विध्न आया हुआ है इससे विध्नहर्ता भगवान गणेश ही उबार सकते हैं। इस ओर ध्यान दिलाये जाने पर कि पिछले चुनाव के दौरान उन्होंने लोगों से कहा था कि नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने पर पेट्रोल व डीजल 35-40 रुपये लीटर मिलेगा। इसका भाजपा ने भी समर्थन किया था। बाबा रामदेव ने कहा ‘मैंने ऐसा कहा था लेकिन सरकार ने पेट्रोल एवं डीजल पर सबसे अधिक टैक्स ठोक रखा है।’

रामदेव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चा तेल महंगा हुआ है। उन्हें उम्मीद है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली महंगाई से मुक्ति दिलायेंगे। उन्होंने कहा कि देश के भीतर से कालाधन निकालने के लिए प्रयास किये गये हैं और कुछ कड़े कदम उठाये गये हैं लेकिन विदेशों से कालाधन वापस लाने के लिए कड़े कदम उठाने की ज़रुरत है।

बाबा रामदेव ने कहा कि लोग सरकार की कार्रवाई से संतुष्ठ नहीं हैं। विदेशों कई लाख करोड़ रुपये कालेधन के रुप में हैं। उन्होंने कहा कि बैंक से कर्ज लेकर विदेश भागने वाले व्यवसायी विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को वापस लाया जाना चाहिये और उन्हें सजा दी जानी चाहिये।