Breaking
23 Dec 2024, Mon

जांच में फंसे मेजर गोगोई के खिलाफ अब होगी कार्रवाई!

MAJOR GOGOI ARREST BY POLICE WITH TEENAGE GIRL 1 230518

नयी दिल्ली

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने मंगलवार को एक बार फिर दोहराया कि अनैतिक आचरण और भ्रष्टाचार के मामलों में सेना कड़ी कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगी और यदि मेजर लितुल गोगोई अनैतिक आचरण के दोषी पाये जाते हैं तो उन्हें बख्शा नहीं जायेगा।

जनरल रावत ने मंगलवार को एक कार्यक्रम के बाद लितुल गोगोई के बारे में पूछे गये सवालों के जवाब में कहा, “पहले भी मैं कह चुका हूं कि अनैतिक आचरण और भ्रष्टाचार के मामलों से सख्ती से निपटा जायेगा।” उन्होंने कहा कि इस मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी ने मेजर गोगोई के खिलाफ उनके दोष के अनुरूप कार्रवाई करने की सिफारिश की है।

सेना प्रमुख ने कहा कि मेजर गोगोई के खिलाफ उनके दोष के आधार पर कार्रवाई की जायेगी। यदि वह अनैतिक आचरण के दोषी पाये जाते हैं तो उसके अनुरूप कार्रवाई की जायेगी और यदि वह अन्य अपराध के दोषी पाये जाते हैं तो उन्हें उस अपराध के आधार पर दंड दिया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि मेजर गोगोई को गत 23 मई को श्रीनगर के ममता होटल से उस समय संक्षिप्त रूप से हिरासत में लिया गया था जब वह एक स्थानीय युवती के साथ होटल में प्रवेश करना चाहते थे। पुलिस ने उन्हें पूछताछ के बाद छोड दिया था हालाकि सेना ने इस मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया था।

कोर्ट ऑफ इंक्वायरी ने पिछले महीने ही उन्हें ऑपरेशन क्षेत्र में ड्यूटी से नदारत रहने तथा स्थानीय लोगों के साथ मेल जोल बढाने का दोषी पाया था। उनके खिलाफ दंड के अनुरूप कार्रवाई करने की सिफारिश की गयी थी। मेजर गोगोई अप्रैल 2017 में उस समय खासे चर्चा में रहे थे जब उन्होंने श्रीनगर लोकसभा उप चुनाव में ड्यूटी के लिए जा रहे चुनावकर्मियों को स्थानीय लोगों के पथराव से बचाने के लिए एक स्थानीय युवक को अपनी जीप के आगे बोनट पर बांध दिया था।