Breaking
23 Dec 2024, Mon

हत्यारों का सम्मान करने वाले मंत्री जयंत के बोलने पर लोकसभा में हंगामा

JYANAT SINHA STOP IN LOK SABHA 1 190718

नई दिल्ली

लोकसभा में विपक्षी दलों ने प्रश्नकाल के दौरान गुरुवार को उस समय भारी हंगामा किया जब नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा पूछे गए सवाल का जवाब देने के लिए अपनी सीट पर खड़े हुए। जयंत सिन्हा ने जैसे ही पूछे गए सवाल का जवाब देना शुरू किया मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, कांग्रेस तथा तृणमूल कांग्रेस के सदस्य हंगामा करने लगे और पीट-पीटकर हत्या के आरोपियों को सम्मानित करने के लिए उनसे माफी की मांग करने लगे।

विपक्षी सदस्यों के खड़े होकर हंगामा करते देख जयंत सिन्हा ने थोड़ा रुककर हंगामा की वजह जानने के लिए विपक्षी सदस्यों की तरफ देखा लेकिन जब उन्हें लगा कि सदस्य उन्हें बोलने से रोकने के लिए शोर माचा रहे हैं तो उन्होंने अपना उत्तर जारी रखा।

इसी बीच विपक्षी दलों के सदस्य सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए सदन के बीचों बीच आ गए और जयंत सिन्हा से माफी की मांग करने लगे। मंत्री सिन्हा का जवाब जारी रहने तक सदस्य हंगामा करते रहे और जैसे ही उनका प्रश्न समाप्त हुआ सभी सदस्य अपनी सीटों पर चले गये। जयंत सिन्हा पर आरोप है कि पिछले दिनों उन्होंने झारखंड में पीट-पीटकर हत्या के आरोपियों को माला पहनाकर उनको सम्मानित किया था जिसके कारण विपक्षी ने उनकी कड़ी आलोचना की।