मेरठ, यूपी
एमआईएम के पूर्व प्रवक्ता शादाब चौहान अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हो गए। मेरठ के चेंबर ऑफ कामर्स के कार्यक्रम में आए राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव जयंत चौधरी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर शादाब चौहान ने दावा किया कि उनके साथ 5 सभासद, 50 पार्टी के वर्तमान पदाधिकारी और दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भी राष्ट्रीय लोकदल का दामन तामा है। इस मौके पर कई दूसरे दलों के नेता और कार्यकर्ताओं ने भी सदस्यता ग्रहण की।
ज़िले के दिल्ली रोड पर आयोजित चेंबर ऑफ कामर्स के समारोह में राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी ने पार्टी में आने वाले सदस्यों का अभिनन्दन करते हुए कहा कि कैराना उपचुनाव में मिली जीत के बाद हम सभी की ज़िम्मेदारी बढ़ गई है। कैराना जनादेश के बाद सत्ताधारी दल में बौखलाहट है। इस कार्यक्रम का अध्यक्षता पूर्व मंत्री और पार्टी के महासचिव मेराजुद्दीन ने की।
इस मौके पर जयंत चौधरी ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार चार साल से किसानों के साथ मज़ाक कर रही है। बिजली बिल बढ़ा दिए हैं। बिना लागत समीक्षा के धान पर 200 रुपये बढ़ाकर मज़ाक किया है। किसान की फसल जब बाज़ार में आने वाली होती है उस दौरान सरकार उसी फसल का आयात कर किसान मजदूर की कमर तोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा में गठबंधन जनता को न्याय दिलाने का काम करेगा। एक सिरे से भाजपा साफ हो जाएगी।
जयंत चौधरी ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देकर लोगों को छलने वाली भाजपा ही अब बहू-बेटी की सबसे बड़ी भक्षक बन गई है। उन्होंने कहा कि बिजली की बढ़ी दरें, ध्वस्त कानून व्यवस्था और अन्य जनसमस्याओं को लेकर राष्ट्रीय लोक दल आगामी 13 जुलाई से 12 अगस्त तक हल्ला बोल, पोल खोल आंदोलन करेगी। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता बिजलीघरों को घेरने के साथ गांव-गांव जाकर जनजागरण अभियान चलाएंगे।
सभा में राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी, संयोजक पूर्व मंत्री डा. मैराजूद्दीन, पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा, जिलाध्यक्ष राहुल देव, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी राम मेहर सिंह गुर्जर, सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल ब्रह्मपाल तोमर, प्रदेश संगठन मंत्री डा. राजकुमार सांगवान ने भी अपने विचार रखे।