Breaking
22 Nov 2024, Fri

सर्जिकल स्ट्राइक के वीडियो पर मायावती ने मोदी सरकार को घेरा

MAYAWATI ATTACK MODI ON SURGICAL STRIKE 1 290618

लखनऊ, यूपी

सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो जारी करने पर बीएसपी प्रमुख मायावती ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। बीएसपी प्रमुख ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि बीजेपी सरकार ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ का वीडियो जारी करके लोगों का ध्यान अपनी नाकामियों से हटाना चाहती है।

 

मायावती ने कहा कि ‘अगर उन्हें सुबूत पेश ही करना था तो उस वक्त क्यों नहीं किया जब ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ हुआ था। सेना के जवानों ने जिस बहादुरी से पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकियों को साफ किया, उसकी सभी ने तारीफ की थी। इस पूरे घटनाक्रम की पुष्टि के सुबूत की मांग न तब की गई थी, और न ही अब। फिर लोकसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही इसका वीडियो जारी करना राजनीतिक स्वार्थ के लिए रचा गया षड़यंत्र नहीं तो और क्या है?

बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि बिना तैयारी के देश में ‘नोटबंदी’ और ‘जीएसटी’ जैसे फैसले को थोपने वाली मोदी सरकार खुद को हर मोर्चे पर विफल पा रही है। जनता से किये हुए वादों को निभाने में नाकाम होने के बाद बीजेपी सरकार जनता का ध्यान इन मुद्दों से हटाना चाहती है।