अगरतला, त्रिपुरा
पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में गुरुवार को मॉब लिंचिंग की दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां भीड़ ने बच्चा चोरी के आरोप में तीन मुस्लिमों की जमकर पिटाई की। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक पुलिसकर्मी सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक ने यह घटना पश्चिमी त्रिपुरा के आदिवासी बहुल मुराबारी गांव में घटी, जहां तीन फेरी वाले कपड़े बेचने गए थे।
मालूम हो कि त्रिपुरा के इसी इलाके में मंगलवार की रात 11 साल के एक लड़के की हत्या कर दी गई। चौथी क्लास में पढ़ने वाले पुरना बिस्वास का शव उसके घर के पास पश्चिम त्रिपुरा के मोहनपुर इलाके में मिला। इसके बाद पूरे इलाके में ये अफवाह फैल गई कि कोई बच्चा चोर गिरोह सक्रिय है जो हत्या कर शरीर से कोई अंग निकाल लेता है।
अधिकारियों ने बताया कि अफवाह के बाद लोगों ने इन तीनों फेरी वालों को देख लिया। भीड़ उनके पीछे दौड़ने लगी। कपड़ा बेच कर जब यो लोग अपनी गाड़ी के चालक के साथ एक सुरक्षा शिविर में छिप गए तो भीड़ ने उन्हें बाहर खींच लिया। भीड़ ने सुरक्षाकर्मी द्वारा उन्हें बचाने का प्रयास करने के बावजूद उनपर हमला कर दिया।
भीड़ के इस हमले में तीन फेरी वाले, उनका चालक और एक सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें अगरतला में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं उत्तर प्रदेश निवासी 30 साल के ज़हीर कुरैशी की मौत हो गई। जबकि गुलज़ार और खुर्शीद खान हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। ये तीनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।