Breaking
23 Dec 2024, Mon

डॉ कफील ख़ान के भाई पर ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत सीरियस

KAFEEL KHAN BROTHER SHOT IN GORAKHPUR SERIOUS CONDITION 1 100618

गोरखपुर, यूपी

गोरखपुर से बड़ी खबर आ रही है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में फंसाए गए बच्चों के डॉ कफील के भाई को गोली मारी गई है। खबरों में मुताबिक उनकी हालत काफी सीरियस है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉ कफील के मुताबिक ये हमला पूरी तरह से हत्या के इरादे से किया गया है। इस मामले में अभी तक पुलिस की तरफ से बयान नहीं आया है।

खबरों के मुताबिक डॉ कफील खान के भाई कासिफ जमील खान पर हत्या के इरादे से हमला किया। ये हमला गोरखपुर के गोरखनाथ ओवर ब्रिज के पास जेपी हास्पिटल के पास हुआ। इसमें अज्ञात हमलावरों ने डॉ कफील खान के भाई कासिफ जमील खान को करीब से गोली मारी। खबरों के मुताबिक उन्हें तीन गोली मारी गई। हमलावरों की संख्या एक से ज़्यादा थी। गोली लगने के बाद कासिफ वहां के भागे। उन्हें सीरियस हालत में पास के स्टार अस्पताल में भर्टी कराया गया है।

डॉ कफील ख़ान ने पहले की अपनी और अपने परिवार पर हमले और हत्या की आशंका जता चुके हैं। इस मामले में अभी तक पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं कराई है। डॉ कफील खान अभी कल यानी 9 जून को लखनऊ में एक इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे। उन्होंने वहीं पर पीएनएस को एक इंटरव्यू भी दिया था। ये इंटरव्यू कल पीएनएस पर आएगा।

KAFEEL KHAN BROTHER SHOT IN GORAKHPUR SERIOUS CONDITION 2 100618