Breaking
27 Dec 2024, Fri

सेन्ट थॉमस कॉलेज शाहगंज की इफ्तार पार्टी ने दिया एकता का संदेश

IFTAR PARTY AT SAINT THOMAS SCHOOL SHAHGANJ 1 070618

जौनपुर, यूपी

ज़िले के शाहगंज नगर में सबसे मशहूर सेन्ट थॉमस कालेज की तरफ से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस इफ्तार पार्टी में कालेज के स्टाफ ने सभी मेहमानों की दिल खोलकर अगवानी की। इफ्तार पार्टी में नगर के राजनीतिक, सामाजिक, पत्रकार और व्यापरियों समेत सभी वर्गों के लोगों ने बड़ी भाग लिया। इस मौके पर मौलाना राफे साहब ने मगरिब की नमाज़ अदा कराई।

इफ्तार पार्टी में आए सभी लोगों का कॉलेज के स्टाफ ने शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर बताया गया कि हम एक ऐसे देश में रहते हैं जहां सभी धर्मों के लोग रह रहे हैं और उन्हें अपने धर्मों के हिसाब से इबादत करने की इजाज़त हासिल है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से देश में भाईचारा और आपसी सौहार्द बढ़ता है।

पीएनएस से बातचीत में फादर एन्थोनी रोड्रिस्क ने कहा कि शाहगंज नगर सांप्रदायिक सौहार्द की मिशाल है। यहां सभी लोगों आपस में मिलकर रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां सभी का सहयोग हमेशा मिलता रहा है। फॉदर रोड्रिस्क ने कहा कि ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। मालूम हो कि सेन्ट थॉमस कॉलेज में हर साल इफ्तार पार्टी का आयोजन होता है।

सेन्ट थॉमस कालेज की इफ्तार पार्टी में खासतौर पर अनीस अहमद, डॉ अमजद, इमरान अहमद, डॉ आरिफ नदीम मंसूरी, मोहम्मद शारिक खान, मास्टर एखलाक, सैयद जाफरी, संजय, सर सैयद इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल शाहिद नईम और फरीदुल हक डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल तबरेज आलम, पत्रकारगण एखलाक अहमद, गुलाम साबिर, इकरार अहमद, मोहम्मद शाकिब, फहद खान समेत कई लोग मौजूद थे। इसके साथ ही दर्जनों स्थानीय लोग इफ्तार पार्टी में शामिल हुए।