हैदराबाद, यूपी
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के संघ मुख्यालय जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है। औवैसी ने शुक्रवार को हैदराबाद की मक्का मस्जिद में आयोजित हुई एक सभा के दौरान कहा कि, ‘कांग्रेस खत्म हो गई है, जिस तरह से भारत के पूर्व राष्ट्रपति और 50 सालों तक कांग्रेस में रहे एक धर्मनिरपेक्ष नेता प्रणब मुखर्जी ने आरएसएस मुख्यालय का दौरा किया। क्या अब भी आप इस पार्टी से उम्मीद रख सकते हैं?’
सांसद ओवैसी ने कांग्रेस से साथ साथ बीजेपी पर भी जमकर बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की सरकार के चार साल में सांप्रदायिक घटनाएं बहुत बढ़ गई हैं। उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों पर निशाना साधा।
मालूम हो कि जब से पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आरएसएस के कार्यक्रम में जाने का न्योता स्वीकार किया था तभी से विरोध का सिलसिला शुरू हो गया था। कांग्रेस और विपक्षी दलों के नेताओं ने प्रणब मुखर्जी पर निशाना भी साधा था। हालांकि उनके संबोधन के बाद कांग्रेस काफी सुकून महसूस कर रही है और पी. चिदंबरम जैसे कई कांग्रेसी नेताओं ने प्रणब के भाषण की सराहना भी की है।