Breaking
24 Dec 2024, Tue

हाथ मिले पर दिल नहीं मिल पाएं, अमित शाह उद्धव ठाकरे की मुलाकात

BJP CHIEF AMIT SHAH MEET SHIVSENA CHIEF 1 070618

मुंबई, महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के बीच गिले शिकवे दूर करने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार की शाम शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के साथ उनके कार्यालय मातोश्री में मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में करीब सवा दो घंटे से अधिक देर तक बातचीत हुई। दोनों के बीच बातचीत के दौरान सीएम देवेंद्र फडणवीस बाहर इंतज़ार करते रहे जबकि युवा सेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे साथ में मौजूद थे।

अमित शाह और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के बाद माना ये जा रहा था कि शिवसेना के रुख में नरमी आई है लेकिन बृहस्पतिवार की सुबह शिवसेना ने चुनाव को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है। शिवसेना ने कहा है कि वह आगामी सभी चुनाव अपने दम पर लड़ेगी। महाराष्ट्र में शिवसेना ने अपने वार्षिक सम्मेलन में पिछले साल प्रस्ताव पारित किया था कि वह आगामी आम सभा चुनाव अकेले अपने दाम पर लड़ेगी।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से हुई बुधवार को मुलाकात के बाद शिवसेना ने एकबार फिर ऐलान कर दिया है कि वह 2019 का आमचुनाव अकेले अपने दम पर लड़ेगी। उद्धव ठाकरे और अमित शाह की मुलाकात के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि हम अमित शाह का एजेंडा जानते हैं। लेकिन हम कह देना चाहते हैं कि शिव सेना ने प्रस्ताव पारित किया है और हम चुनाव अपने दम पर ही लड़ेगे। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा।

मालूम हो कि अमित शाह ने मुलाकात के बाद कहा कि था शिवसेना सभी गिले-शिकवे भुला कर आगामी चुनाव बीजेपी के साथ में लडे़ंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राजग में शिवसेना को पूरा सम्मान दिया जाएगा। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि शिवसेना की शिकायतों के मुद्दे पर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा कर उसका निवारण करेंगे।