हरदोई, यूपी
यूपी में हुए कैराना लोक सभा और नूरपुर विधान सभा उपचुनाव में बीजेपी की करारी हैर के बाद पार्टी सदमें में है। एक तरफ पार्टी के नेता हार से पार्टी का बचाव कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ हार पर पार्टी के अंदर मंथन चल रहा है। इसी बीच पार्टी के अंदर भी विरोध के सुर सुनाई दे रहे हैं। ये विरोध पार्टी में कार्यकर्ताओं, विधायकों की उपेक्षा को लेकर हो रहा है। पार्टी के सीनियर नेता इस बात समझ रहे हैं लेकिन इसका हल खोजने की कोशिश नहीं कर रहे हैं।
विरोध की इसी कड़ी में अब एक विधायक ने सुर में सुर मिलाकर पार्टी के सीनियर नेताओं पर कटाक्ष किया है। पार्टी ने हरदोई की गोपामऊ विधान सभा सीट से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने इससे पहले मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को एक प्रेसवार्ता के दौरान निरीह बता चुके हैं। प्रेसवार्ता में श्यामप्रकाश ने कहा था कि मुख्यमंत्री पर संगठन का दबाव है और इसके चलते वह सहजता से कार्य नहीं कर पा रहे हैं।
गुरुवार को नूरपुर और कैराना उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों को मिली हार के बाद विधायक श्याम प्रकाश ने अपने मन की बात सोशल मीडिया पर लिखी। एक कविता की 10 पंक्तियां पोस्ट करते हुए विधायक ने लिखा है कि पहले गोरखपुर, फूलपुर, अब कैराना और नूरपुर में भाजपा की हार का हमें दुख है।
बीजेपी विधायक ने जो कविता लिखी है उसे आप भी पढ़ें-
“पहले गोरखपुर, फूलपुर और अब कैराना,नूरपुर में भाजपा की हार का है हमें दुःख!
किन्तु वर्तमान हकीकत की पाँच लाइनें-
मोदी नाम से पा गए राज।
कर न सके जनता मन काज।।
संघ,संगठन हाथ लगाम।
मुख्यमंत्री भी असहाय।।
जनता और विधायक त्रस्त।
अधिकारी,अध्यक्ष भी भ्रष्ट।।
उतर गई पटरी से रेल।
फेल हुआ, अधिकारी राज।।
समझदार को है ये इशारा।
आगे है अधिकार तुम्हारा।।