Breaking
23 Dec 2024, Mon

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का एजेंट रमेश सिंह गिरफ्तार

PAKISTANI ISI AGENT ARREST IN UTTRAKHAND 1 240518

देहरादून, उत्तराखंड

उत्तराखंड ने बड़ी खबर आ रही है। यहां से एक आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया गया है। करीब ढाई साल पाकिस्तान में रह कर आए डीडीहाट निवासी एक व्यक्ति को उत्तर प्रदेश एटीएस ने हिरासत में लिया है और उसे अपने साथ लेकर लखनऊ आई है। उसके खिलाफ दो माह पूर्व एटीएस ने भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी एजेंट के पास से बिना सिम का पाकिस्तानी मोबाइल भी बरामद हुआ है।

एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार डीडीहाट तहसील के गराली गांव निवासी 43 साल के रमेश सिंह कन्याल मई 2015 से सितंबर 2017 तक पाकिस्तान में था। वह पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी के आवास में खाना बनाता था। उस पर आरोप है कि इस दौरान उसका संपर्क भारत विरोधी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से हो गया।

सितंबर 2017 में स्वदेश लौटने के बाद वह अपने माता-पिता के साथ खेतार कन्याल में बनाए गए घर में रहता था। जबकि बच्चों को पढ़ाने के लिए उसने डीडीहाट में जीआईसी रोड पर किराए का मकान ले रखा था। किराए के मकान में  बच्चों के साथ उसकी पत्नी रहती है जबकि वह खुद क्षेत्र में ही मजदूरी का काम करता था। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि पाकिस्तान में संदिग्ध गतिविधियों के चलते भारत आने पर रमेश सिंह पर नज़र रखी जाने लगी। यहां आने के बाद भी वह भारत विरोधी पाक एजेंसी के संपर्क में था। इसी के चलते दो माह पूर्व यूपी एटीएस ने उसके खिलाफ भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्ता के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था।

मंगलवार रात 11.30 बजे इंस्पेक्टर मंजीत सिह के नेतृत्व में एटीएस की एक टीम डीडीहाट पहुंची। उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम ने उसे डीडीहाट स्थित किराए के मकान से हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद यूपीएटीएस उसे अपने साथ लखनऊ ले गई। एटीएस की इस पूरी कवायद में डीडीहाट के थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने भी सहयोग किया। करीब ढाई साल तक पाकिस्तान में नौकरी करने के कारण गांव के लोग रमेश कन्याल को मज़ाक में पाकिस्तानी भी कहते थे। पाकिस्तान में रहने के दौरान भी वह कई बार अपने गांव आया करता था।

डीडीहाट से एक संदिग्ध एजेंट के पकड़े जाने के बाद से पिथौरागढ़ ज़िले के सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है। ज़िले की सीमा तिब्बत और नेपाल से लगती है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की 7वीं वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप का कहना है कि तिब्बत सीमा से लगे इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सीमा पर स्थित सभी पोस्टों में चेकिंग तेज कर दी गई है।