Breaking
27 Dec 2024, Fri

मायावती-अखिलेश की मुलाकात के बाद यूपी का सियासी पारा गरम

MAYAWATI MEET AKHILESH YADAV IN KARNATAKA 2 230518

बेंगालुरु, कर्नाटक

कर्नाटक में बदले राजनीतिक घटनाक्रम के बाद आज बुधवार को जेडीएस नेता कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी नेताओं जमावड़ा लगा। यूपी से सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीएसपी सुप्रीमो मायावती भी शपथ ग्राहण समारोह में पहुंची। कार्यक्रम से इतर दोनों नेताओं की मुलाकात ने यूपी में पड़ रही भीषण गर्मी में राजनीति के पारे को भी गरमा दिया है।

इससे पहले बीएसपी सुप्रीमो मायावती दिल्ली से कर्नाटक पहुंची। वहीं अखिलेश भी लखनऊ से कर्नाटक पहुंचे। दोनों नेताओं ने कुमारस्वामी के शपथ ग्राहण समारोह में मंच साझा किया। इससे पहले बेंगालुरु के होटल संग्रीला में मायावती और अखिलेश यादव की मुलाकात हुई। दोनों नेताओं के बीच ये दूसरी मुलाकात है। इससे पहले गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में मिली जीत के बाद अखिलेश यादव मायावती के घर गए थे। सूत्रों के मुताबिक बुआ-बबुआ के इस मुलाकात में बुआ ने बबुआ की काफी तवज्जों दी है।

मायावती और अखिलेश के बीच क्या बात हुई ये तो पता नहीं चल पाया है लेकिन इस मुलाकात के बाद यूपी की सियासत का पारा ज़रूर गरम हो गया है। इसके साथ ही दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद देश भर में राजनीतिज्ञों के दिलो धड़कन बढ़ गई है। दोनों की मुलाकात की तस्वीर सामने आने के बाद कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।