गाज़ा, फिलस्तीन
इज़रायली सुरक्षा बलों द्वारा अत्याधिक बल प्रयोग के बाद मारे गए फिलिस्तीनियों की संख्या को बढ़कर 61 हो गई। गाज़ा-इज़रायल सीमा सोमवार को हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान कई घायलों ने दम तोड़ दिया। ये विरोध प्रदर्शन येरूशलम में अमेरिकी दूतावास के उद्घाटन के खिलाफ हुए थे। इज़रायल सुरक्षाबलों ने कहा कि गाजापट्टी सुरक्षा बाड़ से सटे 13 स्थानों पर फिलीस्तीन के 40,000 लोगों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
फिलस्तीनियों का ये प्रदर्शन येरूशलम में अमेरिकी दूतावास के उद्घाटन के मद्देनजर हुआ। इसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप, उनके दामाद जेयर्ड कुश्नर और वित्त मंत्री स्टीवन नुचिन के नेतृत्व में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने हिस्सा लिया था।
बीबीसी के मुताबिक, इजरायली पुलिस और गुस्साए प्रदर्शनकारियों के बीच में हिंसक झड़प हुई। प्रदर्शनकारियों ने नए दूतावास के बाहर फिलीस्तीन के झंडे लहराए। इस दौरान कोई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी ले लिया गया। इस बीच तुर्की और दक्षिण अफ्रीका ने इस घटना की निंदा की और अपने-अपने राजदूतों को इज़रायल से वापस बुलाने की घोषणा की।