लखनऊ, यूपी
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में अपराध नियन्त्रण व कानून व्यवस्था के मामले में सरकार के हाल बिल्कुल गैर-ज़िम्मेदाराना है। इस वजह से प्रदेश में जमीनी स्तर पर हर तरफ हिंसा, अराजकता व जंगलराज जैसा माहौल है। केवल बीजेपी के मंत्री व इनके नेताओं के बयानों में ही लोगों को हसीन सपने दिखाये जाने के प्रयास किये जाते हैं।
बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने कहा कि अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था के साथ-साथ दलितों, पिछड़ों पर अत्याचार और अन्याय रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इतना ही नहीं इन मामलों में अपराधियों को पुलिस संरक्षण मिलने की वजह से स्थिति और गंभीर होती जा रही है।
मायावती ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की अनुयाइयों के प्रति बीजेपी की असली व्यवहार कितना ज़्यादा अमानवीय और नाइंसाफी का अभी तक बना हुआ है। मायावती ने कहा कि दलितों के घर खाना खाने जैसी नाटकबाज़ी की पीछे इनका केवल राजनीतिक स्वार्थ के अलावा कुछ भी नहीं है। इनकी मानसिकता सदियों की तरह आज भी ज़हरीली बनी हुई है।