Breaking
27 Dec 2024, Fri

अमेरिकी दूतावास: विरोध कर रहे फिलस्तीनियों पर इज़रायली सेना का कहर

PROTEST NEAR GHAZA IN ISRAEL AGAINST AMERICAN EMBASSY SHIFTING 1 150518

येरूशलम (एजेंसी)

येरूशलम में अमेरिकी दूतावास के उद्घाटन को लेकर गाज़ा-इज़रायल सीमा पर लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। अमेरिकी फैसले का विरोध प्रदर्शन कर रहे फिलस्तीनी प्रदर्शनकारियों पर इज़रायली सेना ने ज़बरदस्त गोलीबारी की। इसमें 55 फिलस्तीनियों की मौत हो गई जबकि 2,771 घायल हो गए।

इज़रायली सुरक्षाबलों ने कहा कि गाज़ापट्टी सुरक्षा बाड़ से सटे 13 जगहों पर फिलीस्तीन के 40 हज़ार से ज़्यादा लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। ये प्रदर्शन येरूशलम में अमेरिकी दूतावास के उद्घाटन के मद्देनजर हुई है। इसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप, उनके दामाद जेयर्ड कुश्नर और वित्त मंत्री स्टीवन नुचिन के नेतृत्व में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने हिस्सा लिया था।

बीबीसी के मुताबिक, इज़रायली पुलिस और गुस्साए प्रदर्शनकारियों के बीच ज़ोरदार हिंसक झड़प हुई है। ये झड़प कई जगहों पर हुई है। फिलस्तीनी प्रदर्शनकारियों ने नए दूतावास के बाहर फिलीस्तीन के झंडे लहराए। इस दौरान सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को इज़रायली सेना द्वारा हिरासत में भी ले लिया गया।