लखनऊ, यूपी
राजधानी लखनऊ में यूनानी अस्पताल के कार्यक्रम में पहुंचे आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। आयुष मंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत अस्सालाम अलैकुम से की। अपनी स्पीच के दौरान वो लगातार उर्दू शब्दों का प्रयोग करते रहे। इसके साथ ही उन्होंने यूनानी चिकित्सा की काफी तारीफ की। विभाग से जुड़े सचिव, निदेशक, प्रधानाचार्य और प्रोफेसर की के काम की तारीफ करते हुए उन्हें नसीहत भी करते रहे। आयुष मंत्री के संबोधन पर लगातार तालियां बजती रहीं।
प्रदेश के आयुष मंत्री राजधानी के औरंगाबाद, बिजनौर रोड पर मौजूद राजकीय तकमिल उत्तिब कॉलेज एवं चिकित्सालय के कैंपस में 100 बेड के अस्पताल की नई बिंल्डिंग के उद्घाटन किया। इस अस्पताल में मरीजों के लिए सभी सुविधाएं मौजूद हैं। मरीज़ एक रूपये का पर्चा बनवाकर अपना इलाज करा सकते हैं। इस दौरान आयुष मंत्री ने पर्चे बनाने की प्रक्रिया की शुरुआत की। इसी कार्यक्रम में ड्रग लाइसेंस के लिए ऑन पंजीकरण की शुरुआत की।
आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने कार्यक्रम में मौजूद चिकित्सा के छात्रों से कहा कि आपकी रोज़ी-रोटी का इंतजाम तो हर हाल में होगा लेकिन गरीबों की सेवा करने से जो शुकून मिलेगा उसका कोई मुल्य नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आयुष पैथी को आगे बढ़ाने के लिए हर कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि यूनानी पैथी को एक समुदाय से जोड़कर देखा जाता है जबकि ये चिकित्सा पैथी है और इसके इलाज से हर वर्ग, हर समुदाय लाभांवित होता है। आयुष मंत्री ने वादा किया कि सरकार यूनानी पैथी के विकास के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।
तेज़तर्रार आईएएस अधिकारी आयुष सचिव मुकेश मेश्राम ने कहा कि हम हर सेक्टर में नज़र रख रहे हैं। दवाई से पढ़ाई तक हर क्षेत्र में कई काम हो रहे हैं। एक तरफ आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से हम आयुष पैथी को घर-घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं, वहीं मेडिकल कॉलेजों में सुविधाएं बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयुष में जितने भी पद खाली है उन्हें तत्काल भरे जाने की प्रक्रिया शुरु हो गई है।
कार्यक्रम का संचालत डॉ खालिद ने किया। उन्होंने कालेज के इतिहास से सबको रूबरू कराया। कार्यक्रम में यूनानी निदेशालय में निदेशक डॉ शिकंदर हयात सिद्दीकी, कॉलेज के प्रधानाचार्य और अधीक्षक प्रो अब्दुल वहीद, सीसीआईएम के पूर्व सदस्य डॉ शमीम अहमद, बीयूएमएस डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अब्दुल हलीम, नुडवा के अध्यक्ष डॉ मोईद अहमद, डॉ एचएस अशरफ, डॉ नियाज़ अहमद, डॉ सिराज अहमद, डॉ अलाउद्दीन, डॉ राशिद हयात समेत कॉलेज का समस्त स्टाफ, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थी।